जीवन शैलीहिंदी

टर्बन फौर मास्क का वितरण शुरू

आगरा, सिख धर्म की जो सबसे बड़ी पहचान है सेवा और सिमरन उसी सेवा की लड़ी में समूह संगत के सहयोग व संत बाबा प्रीतम सिंह जी के आशीर्वाद से सुखमनी सेवा सभा ने मिलकर पुराने कपड़े और पुरानी पगड़ियां जो यूज़ में नहीं आते उनसे मास्क बनाकर के निशुल्क वितरण करने का एक सराहनीय कार्य शुरू किया है। जिसकी शुरुआत गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह जी व सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने मिलकर की।
 प्रभजोत कौर और बंटी ग्रोवर जी जिनका इस कार्य में विशेष सहयोग रहा इसी सहयोग के कारण ही यह सराहनीय कार्य सेवा रूप में संभव हो सका। करीब एक लाख मास्क बनाने का निर्णय लिया गया।
 जो भी संगत पुराने कपड़े या पगड़िया देना चाहें वह गुरुद्वारा गुरु का ताल ,गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी और ऊपर दिए गए लोगो से संपर्क कर सकते है।इस कार्य में विशेष सहयोग सुखमनी सेवा सभा की लेडीस विंग का है जिसमें सभी सदस्य हैं पूरे जोश के साथ इस कार्य को सेवा रूप में पूरा करने में लगे हैं।