अपराधहिंदी

ख़ाली घरों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर दबोचे

आगरा। शहर में बढ़ती हुई वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन मुखविर की सूचना पर चोरी, लूट, हत्या, डकैती को अंजाम देने वाले फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा दयालबाग क्षेत्र में गश्त करते हुये। मुखविर से मिली जानकारी पर कुछ व्यक्ति जिनके पास चोरी व नकबजनी के ज़ेबरात हैं। वो लोग किसी को बेचने की फिराक में टी.पी. नगर
नलकूप कालोनी के पास खड़े हैं। जिस पर पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए। अभियुक्तों नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से कुछ रूपये व जेबरात बरामद हुए।  (सफेद व पीला धातु) के बरामद हुये पुलिस टीम से पूछताछ  में इन्होंने घटनाओं का खुलासा किया है। जिनके सम्बंध में अभियोग पंजीकृत है। ये लोग  जो दिन मे ताला बन्द मकानो की रेकी करके रात मे ताला तोड़कर चोरी व नकबजनी करते है। और सोने चांदी के जेबरात व नकदी चुराते है।  जिनको सस्ते दामो मे बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम फहीम पुत्र राशिद निवासी 36/120/39 सी तेलीपाड़ा थाना लोहामडी बदरू पुत्र गरूआ निवासी 36/174 तेलीपाड़ा थाना लोहामंडी जनपद आगरा फरार अभियुक्त का नाम  हीरो  जाकिर निवासी थाना जशदीशपुरा है।इनके पास से  2,500 नकद एक अदद अँगूठी पीली धातु, दो सफेद धातु के सिक्के पीली धातु, दो जोड़ी बिछुआ सफेद धातु पुराने कटे व टूटे बिछुआ, थाली सफद धातु, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, शामिल है।।