फ़िरोज़ाबाद,ईद उल अज़हा (बकराईद) के अवसर पर जानवरों की मंडी लगवाने लोगों को जानवरों की खरीद करने और उनको घरों तक लाने की व्यवस्था कराने के संबंध में जमीयत-उलमा-ए-हिन्द जिला फ़िरोज़ाबाद की जानिब से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री शिवचरन को एक ज्ञापन दिया गया | विस्तृत जानकारी देते हुए मौलाना अमीन अख्तर शहर सदर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते गत तीन माह से लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-2 में देश प्रवेश कर चुका है, इसी के चलते मुस्लिम समाज का एक बड़ा पर्व बकराईद अगस्त के प्रथम सप्ताह में आने वाला है जिसमें मुस्लिम समाज इस लोकतांत्रिक देश में अपने धर्म के अनुसार अनुसार ईश्वर के नाम पर कुर्बानी करते हैं| इस संबंध में जमीयत जमीयत-उलमा-ए-हिन्द जिला फ़िरोज़ाबाद ने एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निवेदन किया है कि वह निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार एवं निर्देश जारी करें | जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री शिवचरन को एक ज्ञापन दिया गया, मौलाना ने कहा कि ज्ञापन में जो बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए निवेदन किया गया है वोह इस तरह से है
१, यह है कि अपने राज्य उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज के बड़े पर्व पर शासन द्वारा एक गाइडलाइन जारी की जाये जिसमें जानवरों की मंडी लगाए जाने हेतु नियम अनुसार व्यवस्था की जाये |
2- यह है कि जानवरों खरीद कर घर ले जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये |
3- यह है कि मंडी किसी खुली जगह पर लगाने की गांव की ओर शहर में व्यवस्था की जाये |
4- यह है कि उक्त पर्व की तिथियों में नगर निगम और नगर पालिका नगर पंचायत में सफाई का विशेष व्यवस्था की जाये |
ज्ञापन देते वक़्त, क़ारी नईम जनरल सेक्रेटरी, मुफ्ती तनवीर क़ासमी, मुफ्ती क़ासिम रज़ी जनरल सेक्रेटरी , मौलाना आलम मुस्तफा “याक़ूबी” सचिव इस्लामिक सेन्टर खास तौर पर मौजूद रहे