टैक्टर चालक से वसूले जाते हैं सौ रुपए
इन्कार करने पर टैक्टर को थाने खड़ा करने की मिलती है धमकी
आगरा। थाना लोहामंडी के आस पास से गुज़रने वाले ट्रैक्टर चालक से पोलिसकर्मी करते हैं अवैध वसूली सिर की मंडी ,जयपुर हाउस से निकलने पर सौ रुपए देने का है नियम निश्चित धन राशि न देने पर पुलिस कर्मी करते हैं की जेब चेक आश्वासन देने पर मिलती निलकले की अनुमति। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक थाना लोहामंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिर की मंडी , जयपुर हाउस , लोहामंडी चौराहे से गुजरने वाले ट्रैक्टर से मौजूदा पुलिसकर्मी सौ रुपये अवैध वसूली करते हैं। जो देना अनिवार्य है इसका विरोध करने पर थाने में टैक्टर खड़ा करवाने की धमकी दी जाती हैं। इस घटना क्रम का एक वीडियो प्रत्यादर्शी ने बनाया जिसमें मंगलवार की रात्रि के समय लोहामंडी थाने के आस पास एक ट्रैक्टर चालक औऱ पुलिसकर्मी में अवैध वसूली को लेकर बहस चल रही है। चालक यह कहता दिखाई दे रहा है। कि मेरे पास सौ रुपए हैं। जो आपको दे दिये हैं। एक ही चौराहे के दो बार सौ रुपए क्यों दूं। अब मेरे पास नहीं हैं। विश्वास करो अगर मिल जाये तो लेलो जेब देखकर लेकिन चालक की इस बात असहमत होकर पुलिस कर्मी ने उसकी तलाशी ली। पर दूसरा सौ का नोट नहीं निकला इस पर पुलिस कर्मी ने बोला अपने साथी की जेब में रख दिये होंगे। जिससे हमें न मिले पुराने आदमी हो व्यवहार मत बिगाड़ों दो और जो जैसे तैसे मामला निबटाकर चालक वहां से रवाना हुआ। अवैध वसूली की ये कोई नई बात नहीं है अक्सर ऐसा होता रहता है। पुलिस के आलाधिकारी इस पर अंकुश लगाने में असमर्थ हैं।