आगरा। अगर आप दिन रात पढ़ाई कर रहें है या फिर माता पिता की खून पसीने की कमाई से बेहतर इंसान बनने लिए रात दिन संघर्ष कर रहें ताकि आप कुछ बन जाये और परिवार का नाम रौशन कर बुढ़ापे में माँ पिता का सहारा बन सकें। लेकिन सोचिये कि अगर आपके पास शिक्षा और काबिलियत होने के बावजूद भी अगर अच्छे परिणाम न निकले या फिर यूँ कहें कि आपके हिस्से की सरकारी नौकरी कोई ऐसा शख़्स कर रहा है जो बिना पढ़े लिखे यानि फ़र्ज़ी दस्तावेजों से सरकार और सिस्टम की आंखों में धूल-झोंककर हज़ारों रुपये की सरकारी तनख्वाह पा रहा हो तो आप पर क्या बीतेगी। दरअसल ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है। जिसे पढ़कर आप सिस्टम पर सवाल खड़े करेंगे। बता दें कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई है कि राधारानी वर्मा नाम की एक सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्राथमिक विद्यालय नगला सूरजभान विकास खण्ड शमशाबाद आगरा में कार्यरत है। आरोप है कि अध्यापिका की बीएससी (वोकेशनल) के अंक प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से फर्जी है। आरोपी शिक्षक की अंक प्रमाण पत्र का जो रोल नंबर है उसकी जगह डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय राजीव कुमार के लिए जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस फर्ज़ी खेल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि मामला पूर्ण रूप से फर्ज़ी है। शिक्षा विभाग के संज्ञान में है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर जो विधिवत कार्यवाही होगी वह की जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे 24 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इन 24 फर्जी बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ये सभी शिक्षक आगरा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सालों से नौकरी कर रहे थे। नौकरी के लिए इन्होंने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री लगाई थी।
आगरा में सामने आयी फर्ज़ी अनामिका शुक्ला जैसी अध्यापिका, सीएम योगी से शिकायत
July 13, 20200

Related Articles
November 21, 20210
ख्वाजा मॉडल जिला क्रिकेट चैम्पीयन 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र)
अजमेर, 65वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र) क्रिकेट प्रतियोगिता 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक कायड़ विश्राम स्थली क्रिकेट मैदान पर ख्वाजा मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित की गई। ख्वाजा मॉडल स्कूल के प्रधाना
Read More
September 30, 20220
प्रभु श्री राम जी के साथ तीनों भाइयों की बरात निकली
श्रीमन:कामेश्वर मन्दिर गली, रावतपाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र का नजारा अयोध्या नगरी सा दिखाई दिया
आगरा , श्री मनकामेश्वर रामलीला में आज प्रभु श्री राम जी ने तीनों भाइयों सहित, बाबाश्री मनकामेश्व
Read More
March 14, 20220
सीनियर सिटिजन सोसायटी द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित
अजमेर, सीनियर सिटिजन सोसायटी अजमेर द्वारा ग्रुप संख्या 2 कृष्णगंज में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उत्तर क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने
Read More