अन्यअपराधहिंदी

आगरा में सामने आयी फर्ज़ी अनामिका शुक्ला जैसी अध्यापिका, सीएम योगी से शिकायत

आगरा। अगर आप दिन रात पढ़ाई कर रहें है या फिर माता पिता की खून पसीने की कमाई से बेहतर इंसान बनने लिए रात दिन संघर्ष कर रहें ताकि आप कुछ बन जाये और परिवार का नाम रौशन कर बुढ़ापे में माँ पिता का सहारा बन सकें। लेकिन सोचिये कि अगर आपके पास शिक्षा और काबिलियत होने के बावजूद भी अगर अच्छे परिणाम न निकले या फिर यूँ कहें कि आपके हिस्से की सरकारी नौकरी कोई ऐसा शख़्स कर रहा है जो बिना पढ़े लिखे यानि फ़र्ज़ी दस्तावेजों से सरकार और सिस्टम की आंखों में धूल-झोंककर हज़ारों रुपये की सरकारी तनख्वाह पा रहा हो तो आप पर क्या बीतेगी। दरअसल ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है। जिसे पढ़कर आप सिस्टम पर सवाल खड़े करेंगे। बता दें कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई है कि राधारानी वर्मा नाम की एक सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्राथमिक विद्यालय नगला सूरजभान विकास खण्ड शमशाबाद आगरा में कार्यरत है। आरोप है कि अध्यापिका की बीएससी (वोकेशनल) के अंक प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से फर्जी है। आरोपी शिक्षक की अंक प्रमाण पत्र का जो रोल नंबर है उसकी जगह डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय राजीव कुमार के लिए जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस फर्ज़ी खेल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि मामला पूर्ण रूप से फर्ज़ी है। शिक्षा विभाग के संज्ञान में है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर जो विधिवत कार्यवाही होगी वह की जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे 24 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इन 24 फर्जी बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ये सभी शिक्षक आगरा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सालों से नौकरी कर रहे थे। नौकरी के लिए इन्होंने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री लगाई थी।