आगरा। अगर आप दिन रात पढ़ाई कर रहें है या फिर माता पिता की खून पसीने की कमाई से बेहतर इंसान बनने लिए रात दिन संघर्ष कर रहें ताकि आप कुछ बन जाये और परिवार का नाम रौशन कर बुढ़ापे में माँ पिता का सहारा बन सकें। लेकिन सोचिये कि अगर आपके पास शिक्षा और काबिलियत होने के बावजूद भी अगर अच्छे परिणाम न निकले या फिर यूँ कहें कि आपके हिस्से की सरकारी नौकरी कोई ऐसा शख़्स कर रहा है जो बिना पढ़े लिखे यानि फ़र्ज़ी दस्तावेजों से सरकार और सिस्टम की आंखों में धूल-झोंककर हज़ारों रुपये की सरकारी तनख्वाह पा रहा हो तो आप पर क्या बीतेगी। दरअसल ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है। जिसे पढ़कर आप सिस्टम पर सवाल खड़े करेंगे। बता दें कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई है कि राधारानी वर्मा नाम की एक सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्राथमिक विद्यालय नगला सूरजभान विकास खण्ड शमशाबाद आगरा में कार्यरत है। आरोप है कि अध्यापिका की बीएससी (वोकेशनल) के अंक प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से फर्जी है। आरोपी शिक्षक की अंक प्रमाण पत्र का जो रोल नंबर है उसकी जगह डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय राजीव कुमार के लिए जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस फर्ज़ी खेल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि मामला पूर्ण रूप से फर्ज़ी है। शिक्षा विभाग के संज्ञान में है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर जो विधिवत कार्यवाही होगी वह की जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे 24 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इन 24 फर्जी बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ये सभी शिक्षक आगरा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सालों से नौकरी कर रहे थे। नौकरी के लिए इन्होंने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री लगाई थी।
आगरा में सामने आयी फर्ज़ी अनामिका शुक्ला जैसी अध्यापिका, सीएम योगी से शिकायत
July 13, 20200
Related Articles
August 24, 20210
इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
अज़मेर । मोहर्रम के इस पाक महिने में सैयदजादगान खुद्दाम-ए-ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह शरीफ अजमेर की जानिब से मंगलवार दिनांक 24 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से चिश्तिया शादी हॉल, शोरग्रान, खादिम मोहल्ला अज
Read More
January 24, 20220
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर बनाकर कैडेट्स ने दिया संदेश
आगरा,राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनसीसी सर्वश्रेष्ठ विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अपने व
Read More
October 22, 20210
चौदह वर्षीय किशोरी से गैंगरेप में आरोपी को बड़ा झटका,नहीं मिली बेल, काटेंगे जेल
सुलतानपुर-DVNA। चौदह वर्षीय किशोरी से गैंगरेप के मामले में आरोपी की तरफ से स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। जिस पर सुनवाई के पश्चात स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने आरोपी के
Read More