राजनीतिहिंदी

विधायक के काफिले में उड़ाई सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियाँ

सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क लगाने वाले सपाइयों को पुलिस ने किया नज़र बन्द
आगरा। देशभर में केंद्र सरकार द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की जा रही हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों पर शायद ये नियम लागू नहीं हो रहा होगा।।इस पक्षपात को बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन की खासी भूमिका देखाई दे रही है। जो सत्ता पक्ष के स्वागत समारोह आँख में पट्टी बांधकर सम्पन्न करवा रहा हैं। दूसरी तरफ़ विपक्ष की ओर से सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क लगाकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के लिए जाने पर भी ऐतराज़ हैं। ऐसा ही सोमवार की सुबह फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर नज़ारा देखने को मिला। जहाँ पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों को उस वक़्त नज़र बंद कर दिया। जब वो लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अवंती बाई होलकर औऱ दुर्गा दास राठौर की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे। पुलिस की इस दोहरी मानसिकता पर सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सत्ता पक्ष के आगे हमारी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जब उनके विधायक दल के सचेतक चुने जाने पर 40 गाड़ियों के काफ़िले के साथ भव्य स्वागत समारोह पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जमकर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं।बिना मास्क के ज़्यादातर पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता देखें गए।जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। हम लोग आज सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अवंती बाई होलकर औऱ दुर्गा दास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस की इस दोगली मानसिकता के चलते हम सभी को पार्टी ज़िला मुख्यालय में नज़र बंद कर दिया गया। प्रदेश सरकार आम इंसान की हितों का हनन कर रहीं है जो असंवैधानिक है।