अन्यहिंदी

टोरंट ऑफिस में काग्रेसियों पर बरपा पुलिस का कहर

 

आगरा। बिजली बिल माफी की मांग को लेकर टोरेंट ऑफिस पहुँचे कांग्रसियों और पुलिस ने किया बल का प्रयोग जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित से पुलिस द्वारा की गई मारपीट से फटे कपड़े सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने भगा भाग के पीटा । पुलिस की बर्बरता से काग्रेसियों में आक्रोश। मौके पर हिरासत में लिए काग्रेसियों को अज्ञात जगह छोड़ा। कुछ समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और कांग्रेस लीडरों के बीच नोंक झोंक हुई थी। जिसमे कुछ पदाधिकारी घायल भी हुए थे। मंगलवार को पुलिस ने वहीं अपना घटना क्रम दोहराता जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में कॉग्रेस से कार्यकर्ता हरीपर्वत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले टोरंट पावर के ऑफिस पर बिजली के बिल माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना पर एस पी सिटी रोहित बोत्रे की टीम मौके पर पहुची। जहाँ देखते ही देखते पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प होंने लगी। जिसमें पुलिस ने अपमी बर्बरता के चलते सभी काग्रेसियों को खदेड़ दिया। हाथापाई में कॉग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के कपड़े भी फट गए। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस में अज्ञात स्थान पर छोड़ दिया है