अन्यहिंदी

आगरा आयुक्त ने कान्टेक्ट की सैम्पलिंग शीघ्रता से कराने तथा डोर-टू-डोर सर्वे में सैम्पलिंग को बढ़ाये जाने के दिये निर्देश।

आगरा, आयुक्त आगरा मंडल अनिल कुमार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित कोविड-19 कमाण्ड एण्ड कान्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दूरभाष पर आने वाली कॉल तथा उस सम्बन्ध में पुनः की गयी वार्ता व कार्यवाही का भी संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में की जाने वाली गतिविधियों का डाटा कम्प्यूटर पर फीड किया जाय, जिससे कभी भी उनको देखा जा सकें। साथ ही निर्धारित पंजिकाओं में भी पूर्ण व सुस्पष्ट अंकन किया जाय।
निरीक्षण के पूर्व आयुक्त ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गाइड लाइन के अनुरूप कार्यों को सम्पादित किया जाय, जिससे कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने कान्टेक्ट की सैम्पलिंग शीघ्रता से कराने तथा डोर-टू-डोर सर्वे में सैम्पलिंग को बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिए,