आगरा, “अनुसूचित जाति/जनजाति ट्राईबल सब प्लान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में प्रथम सत्र हेतु सिलाई ट्रेड एवं द्वितीय सत्र इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण कार्यकम (चार माह) की अवधि का आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यकम में एक माह का सैद्धान्तिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया 1250 प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी ट्रेडों में 8वीं पास तथा तकनीकी ट्रेडों में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति/जनजाति के नवयुवक/ नवयुवतियॉ आवेदनपत्र दिनांक 28 जुलाई 2020 तक कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, नुनिहाई में जमा कर सकते हैं।