अन्यहिंदी

महान् सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. की प्रबन्धन, दरगाह कमेटी  का अहम फैसला

दरगाह में जल्द गठित होंगी 6 सब कमेटीयां
अजमेर । महान् सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. की प्रबन्धन, दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर की मासिक बैठक आन लाईन सम्पन्न् हुई। बैठक में दिल्ली से शामिल हुए सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में बैठक में लखनऊ से उपाध्यक्ष बाबर अशरफ साहित समस्त सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में 17 जुलाई 2020 को आयोजित बैठक कार्यवाही के अनुमोदन के साथ विकास कार्यो को लेकर सब-कमेटीयां गठित की गई। आन लाईन बैठक में दिल्ली से मिस्बाहुल ईस्लाम, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी और क़ासिम मलिक शामिल हुए वहीं पटना से फारूख आज़म, जयपुर से मुनव्वर खान, भिवाड़ी से सपात खान और मुम्बई से वसीम राहत अली खान शामिल रहे। सभी सदस्यों ने स्पष्ट और बेहतर तरीके से अपने पक्ष को कमेटी के सामने रखा और सभी विषयों पर विस्तृत तौर से चर्चा कि। यह बैठक तक़रीबन 12 बजे शुरू होकर लगभग 2 समाप्त हुई। बैठक में नाज़िम शकिल अहमद नें अपना एजेण्डा प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि दरगाह कमेटी की मासिक बैठक का मश्वरा केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी साहब द्वारा दिया गया था, जिसकी पालना में दरगाह कमेटी द्वारा यह तय किया गया है कि प्रतिमाह केे अंतिम शनिवार को यह बैठक आयोजित की जाएगी। अमीन पठान ने कहा है कि माननीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व में वर्तमान दरगाह कमेटी द्वारा अपनी बेहतरी का प्रयास कर रही है और उनके द्वारा दरगाह कमेटी को पूरा सहयोग किया जा रहा है।

8 और 9 अगस्त को आयोजित होगी अगली बैैठकः-
आगामी 8 और 9 जून को दरगाह कमेटी की अगली बैठक आयोजित होगी, बैठक का मुख्य बिन्दु दरगाह शरीफ का जिर्णोद्धार-सौन्दर्यीयकरण और विस्तार होगा। बैठक में दरगाह शरीफ से जुड़े पक्षों के साथ सबंधित विभागों के साथ इस चर्चा की जाएगी।

यह सब कमेटीयां कि गई गठित:-
1. उर्स सब कमेटी।
2. लीगल सब कमेटी
3. मीडिया सब कमेटी।
4. किराएदारी सब कमेटी
5. इन्फ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी।
6. केजीएन/ख्वाजा माॅडल स्कूल सब कमेटी।