आगरा। कोविड -19 के ख़तरे को देखते हुए त्यौहार के मद्देनज़र केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कराने के लिये जनता से बराबर अपील की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य अशफाक सैफी द्वारा ईद उल अजहा को सादगी से मनाने की अपील की गई है। उनका कहना है कि कोरोना काल में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईद उल फितर व रमज़ान के पवित्र त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहकर इबादत की
मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं हिंदुस्तान के मुसलमानों को जिन्होंने सरकार की गाइडलाइन का पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया प्रशासन का सहयोग किया। अब ईद उल अजहा बकरा ईद को भी हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे घर में रहकर नमाज अदा करेंगे तथा प्रशासन का सहयोग करेंगे। ईद उल अजहा के इस त्यौहार पर हमें सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कुर्बानी की सुन्नत पर अमल करना है। जिम्मेदारी हम पर है हमारे दीन ने रखी इसे हमें अंजाम देना है लिहाज़ा इन जरूरी हिदायत का पालन हम सब पर लाजिम है । रास्तों और सार्वजनिक जगहों तथा खुले में कुरबानी हरगिज़ न करें बल्कि मुमकिन हो तो बड़े अहातो में एहतमाम करें ।जिन जानवरों पर कानूनी पाबंदी है उनकी कुर्बानी बिल्कुल न करें ।कुरबानी का खून नालियों में न बहाएं बल्कि उसे दफन करें, जानवरों के वो अंग जो खाये नहीं जाते हैं उन्हें भी दफन करें ।साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, किसी को आपकी वजह से परेशानी न हो ।कुरबानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डालें ।कुरबानी के गोश्त को गरीबों और परेशानहाल लोगों तक पहुंचाने का खास इंतेज़ाम करें । जो लोग नफ़्ली कुरबानी का इरादा रखते हैं बेहतर है कि वो सैलाब या कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में भुखमरी के शिकार बेरोजगार गरीब मज़दूरो या दूसरी मुसीबतों में मुब्तिला लोगों की माली मदद करें। बिरादरने वतन के जज़्बात का ख्याल रखें, अनुशासन बनाए रखें और कानून का उल्लंघन ना करें । कुरबानी के गोश्त को खुला न ले जाएं, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।