अन्यहिंदी

मारहरा कोतवाली में ईद उल जुहा व रक्षाबंधन को लेकर शांति बैठक का आयोजन हुआ।

शोएब कादरी
रिपोर्टर मारहरा एटा
 मारहरा कस्बा स्थित मारहरा कोतवाली में ईद-उल-जुहा व रक्षाबंधन के संबंध में शांति बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक की  अध्यक्षता एस डी एम  अबुल कलाम व सीओ इरफान नासिर खान ने संयुक्त रूप से की। बैठक में एस डी एम अबुल कलाम ने बताया कि आप सभी लोग आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से  त्यौहारों को मनाएं  और कुर्बानी के मलबे को इधर उधर ना फेंके  उसको  गड्ढा खोदकर  गड्ढे में ही डालें और मास्क व सोशल डिस्टेंस  का पूरा ध्यान रखना है। इसके बाद सी ओ  सदर ने कहा कि  ईद उल जुहा में कुर्बानी खुले में नहीं होगी और ईद की नमाज के लिए सिर्फ 5 लोग ही जाएंगे और कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर कुर्बानी का फोटो या वीडियो ना डालें। सोशल मीडिया पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी । सैयद  नजीब हैदर  नूरी सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया  ने कहा की सुकून और शांति के साथ ईद उल जोहा मनाएं व खुले में कुर्बानी से परहेज करें। नगर पालिका अध्यक्ष वहीद महमूद जुबेरी ने कहा कि  नगर पालिका की तरफ से ईद उल जुहा में कुर्बानी के मलबे के लिए गड्ढों का इंतजाम कराया जाएगा । बैठक में मौजूद लोगों में मास्टर रामप्रकाश , डॉक्टर  निहालउद्दीन, विजय कुमार शास्त्री, राशिद कुरैशी, कारी इरफान बरकाती हाफिज रिजवान ,हाफिज वकील, हाफिज जावेद, हाफिज नदीम ,हाफिज परवेज ,फरीद नूरी असलम  मम्मा ,इलियास कुरैशी, प्रेमचंद साहू ,अनिल शर्मा  गौरव गुप्ता एसआई मनोज कुमार  तेवतिया  ,एसआई अनिरुद्ध कुमार , मनोज कुमार  ,अंकित तोमर , शिवराज सिंह ,हसनैन चौधरी आदि  लोग मौजूद रहे। बैठक के अंत में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया  ने बैठक में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।