दानापुर : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों से हर कोई चिंतित है, जहां सरकार ने भी संदेश जारी किए हैं और लॉकडाउन में सावधानी बरतने के लिए कहा है। दूसरी ओर, ईद-उल-अधा 1 अगस्त को मनाया जाना है। ख़ान्क़ाह सजजादिया अबुल उलाइया दानापुर पटना के साजजादा नशीन हज़रत हाजी सैयद शाह सैफ़ुल्लाह अबुल उलाई ने मुसलमानों से ईद-उल-अधा के बजाय अपने घरों में नफ़्ल की नमाज़ अदा करने और अल्लाह से रहम की दुआ करने की अपील की है। शाह साहब ने आगे कहा कि कुर्बानी हर सहेबे न्साब पर अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसके बदले रुपया पैसा नहीं दिया जाता। ऐसा करने से कुर्बानी का इनआम नहीं मिलेगा बल्कि गुनाह होगा।
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, इसलिए कुर्बानी एक खास जगह पर करें, यदि आप कर सकते हैं तो जरूरतमंदों की मदद करें और मुसीबत के इस समय में उनकी मदद करें, एहतियाती उपाय करें, इस्लामिक निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन करें, अपने घरों में दिन में पांच बार नमाज़ जमात से पढ़े। हर समय वजु बना कर रहें, हज़रत इब्राहिम की सुन्नत का एहत्माम करें और उनके सब्र और यक़ीन को याद करके सबक सीखें और अपनी गलती के लिए अल्लाह से मगफ्रत चाहे। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, स्वच्छ और पारदर्शी रहें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
Attachments area