राजनीतिहिंदी

टोरंट पॉवर लॉक डाउन के 3 माह के बिजली बिल माफ करने की तुरंत घोषणा करे , पी एम – सी एम केयर फंड में दिए गए दान की रकम को जनता से वसूल रही है टोरंट पॉवर

आगरा – उ प्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज वॉटर वर्क्स चौराहा पर लॉक डाउन के दौरान 3 माह के बिजली के बिल व स्कूल फीस माफ करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया व टोरंट पॉवर, मोदी – योगी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री चिल्लू ने कहा कि टोरंट पॉवर द्वारा पी एम – सी एम केयर फंड में जो दान दिया है, उसकी वसूली खुलेआम जनता को उल्टे सीधे व मंहगे बिजली के बिल भेज कर कर रही है।
श्री चिल्लू ने कहा कि मोदी – योगी सरकार को भली भांति मालूम है कि देश के साथ पूरे प्रदेश की आम जनता काम धंधे बन्द होने के कारण भुखमरी, बेरोजगारी व आत्महत्या करने जैसे कगार पर पहुंच चुकी है, लेकिन कंगाली के कगार पर पहुंच चुकी आम जनता के दयनीय हालत पर मोदी – योगी सरकार को कोई भी लेना देना व चिन्ता नहीं है।
पूर्व शहर अध्यक्ष श्री राम टंडन ने कहा कि मोदी – योगी की सरकार जोकि जनता का पूरी तरह से आर्थिक दिवाला निकाल चुके हैं व जनता के हाथ में खाली कटोरा पकड़ा चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं देकर आज भी जनता को धर्म की, साम्प्रदायिकता की, अफीम पिलाकर 5 अगस्त को जनता से दीवाली मनाने की अपील कर रहे हैं।
श्री टंडन ने कहा कि जब उ प्र में कोरोना में हजारों केस मिले थे, तो योगी जी अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देने नहीं गए थे और आज जब लाखों में संख्या पहुंच चुकी है, तो योगी जी मंदिर के भूमि पूजन में जा रहे हैं, आखिर ये दोहरा चरित्र व आचरण बीजेपी के लोग क्यों अपनाते हैं।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने बताया कि टोरंट पॉवर के विरूद्ध कल दिनांक 31 जुलाई को सुबह 11 बजे अग्रसेन चौक, फुव्वारा पर 3 माह के बिजली बिल व स्कूल फीस माफ करने के लिए धरना दिया जायेगा।
कार्यक्रम में सर्व श्री नंदलाल भारती, नगीना चौधरी, अजहर वारसी, बुरहान शमसी, कपूर चंद रावत,अरविंद डोनेरिया, कपिल गौतम, विष्णु दत्त शर्मा,ताहिर हुसैन, समीक्षा दीक्षित, कृष्णा तिवारी, अश्वनी कुमार बिट्टू, सोनू अग्रवाल, अनुज शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, अहमद हसन, चौधरी बांके लाल, रमेश सोनकर, अनिल चतुर्वेदी मुन्नू चौबे, राजीव गुप्ता, अजय सरपाल, बी पी सिंह बघेल, आदि शामिल थे