अन्यहिंदी

आओ मुआशरे को बोलना सिखाएं

उर्दू से इतनी मुहब्बत करो जितनी तुम अपनी माँ से करते हो यह तुम्हारी मादरी ज़ुबान है। अगर उर्दू तुम्हारे लबों से छीन ली जाए तो तुम गूंगे हो जाओगे।उर्दू एक ज़ुबान नहींबल्कि मुकम्मल एक तहज़ीब है।जिसे हिन्दू मुस्लिम सिख जैन ईसाई सभी मज़हबों के लोगों ने मिलकर परवान चढ़ाया है और इसकी आबयारी की हैउर्दू उर्दू सारे हिंदुस्तानियों की हम वतन ज़ुबान है।
मुसलमा सिख न हिन्दू बोलता है सरों पर चढ़के यह जादू बोलता है
अभी तहज़ीब ज़िन्दा है हमारी।
अभी यह शहर उर्दू बोलता है।
अगर उर्दू की जगह तुम दूसरी ज़ुबान को अपना लो तो तुम इस अंदाज इस अदा इस बेबाकी इस शाइस्ता लहज़े में अपनी बात नहीं कह सकते क्योंकि तुम्हारी मादरी ज़ुबान के अलाबा तुम्हें यह एज़ाज़ हासिल हो ही नहीं सकता कि तुम इस रबानी और बेहतर अंदाज़ में अपने दिल की आवाज़ के साथ अपनी बात कह सको ।उर्दू का तुमपर अहसान है कि वो सेक्युलर ज़ुबान तुम्हारी मादरी ज़ुबान है जिसे सिर्फ तुम ही नहीं बोलते बल्कि उसके मुखालिफ भी बोलते है
मुखालिफ भी उर्दू बोलता है
यह जादू है जादू बोलता है।
अगर मुझसे पूछते हो कि उर्दू क्या है तो उर्दू मेरी माँ है।उर्दू मेरा इश्क़ है।उर्दू मेरा पहिला पियार है।उर्दू मेरी महबूबा है में उसके इश्क़ में पियार की नहरें खोदता हूँ उर्दू के इश्क़ में में फरहाद हूँ।मजनू हूँ।महिबाल हूँ।जूलियट हूँ अगर उर्दू का तसब्बुर मुझसे छीन लिया जाए तो मैं तड़प तड़प के मर जाऊंगा मैं इसके बिना नहीं रह सकता।उर्दू मेरा तसब्बुर है।उर्दू मेरी सोच है।उर्दू मेरा सपना है।उर्दू मेरी जद्दोजहद है।उर्दू मेरी हमसफर है।उर्दू मेरी रोज़ी रोटी है।उर्दू मेरे जीने का अंदाज़ है उर्दू मेरी अदा है।उर्दू मेरे होंटों की शान है।उर्दू मेरे चेहरे का हुस्न है।उर्दू मेरी वफ़ा है।उर्दू मेरी तरक़्क़ी है उर्दू मेरा हौसला है।उर्दू मेरी ख़ुद एतमादी है।उर्दू मेरी ताक़त है।मैं उर्दू का मुसाफिर हूँ और उर्दू मेरी तमन्नाओं का स्टेज है।उर्दू मेरी इज़्ज़त है उर्दू मेरा मंच है।उर्दू मेरे खुआबों की शहज़ादी है।उर्दू पहाड़ है उर्दू दरख़्त है उर्दू दरिया है उर्दू ज़मीन है उर्दू आसमान है सच तो यह है उर्दू मेरी जान है।उर्दू मेरी आरजूओं की आरज़ू उर्दू मेरी तमन्नाओं की तमन्ना उर्दू गंगा उर्दू जमुना शहर उर्दू गांव उर्दू ठंडी ठंडी छाओं उर्दू।मेरा दिन उर्दू मेरी रात उर्दू यानी कुल कायनात उर्दू दुश्मन के होंटों पे सजी बात उर्दू मेरे सच्चे सच्चे जज्बात उर्दू मेरे दाएं उर्दू मेरे बाएं उर्दू।मेरी नफ़ासत उर्दू मेरी नज़ाकत उर्दू मेरी विरासत उर्दू मेरी तिजारत उर्दू मेरी इबादत उर्दू मेरी सियासत उर्दू मेरी लियाक़त उर्दू मेरी जात उर्दू मेरी हस्ती उर्दूमेरे कपड़ों का इत्र उर्दू मेरी सच्ची मित्र उर्दू।मेरी आँख कान नाक दांत जिस्म उर्दू मैं जिसमे रहूं वो हवेली उर्दू मकान उर्दू सच पूँछिये तो सरापा हिंदोस्तान उर्दू ।मुहब्बत का तर्जमान उर्दू।सुबह की ठंडी ठंडी हवा बीमारके लिए सस्ती दवा ।बच्चों का पियार उर्दू मा का दुलार उर्दू शाह के सर का ताज उर्दू कल उर्दू आज उर्दू ज़िन्दगी की महराज उर्दू।दादी मां की कहानियां उर्दू शाही महलों की वीरानियाँ उर्दू उरूज उर्दू ज़वाल उर्दू लोगों की वफाओं का पास उर्दू मेल मिलाप का इत्तिहाद उर्दू मेरे पुरखों के जीने का अंदाज़ उर्दू संगीत उर्दू साज़ उर्दू जंग ए आज़ादी का इतिहास उर्दू।छोटे बच्चों कु की मुस्कान उर्दू फूलों की ज़ुबान उर्दू।हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का दुलार उर्दू टीपू की तलवार उर्दू अशफ़ाक़ भगत सिंह का किरदार उर्दू।अहले वफ़ा की गुफ्तार उर्दू।मस्जिद का दर मंदिर का दुआर उर्दू।मुख्तलिफ ज़ुबानों से मिली जुली सरकार उर्दू।मुख्तलिफ तेहजीबों की तरफदार उर्दू ग़ज़लों का हुस्न गीतों का पियार उर्दू फिल्मी दुनियाँ की पुकार उर्दू अहले वतन पे जान निसार उर्दू दुश्मन के लिए फटकार उर्दू।रंग उर्दू रूप उर्दू सभी भाषाओं का स्वरूप उर्दू कौमी यकजहती की जान उर्दू मीर ग़ालिब फ़िराक़ प्रेम चंद की ज़ुबान उर्दू ,
लेखक
मुहम्मद अली ताज