राजनीतिहिंदी

पीस पार्टी ने झंडारोहण कर किया मिष्ठान वितरण।*

आगरा-: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीस पार्टी आगरा ने कमाल खां जगनेर रोड आगरा स्थित पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। झंडारोहण दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जहांगीर अल्वी एवं अनिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। डॉक्टर जहांगीर अली ने कहा के देश को अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई लेकिन हमारा देश आज भी भ्रष्टाचार, गरीबी,ऊंच-नीच, छुआछूत और सांप्रदायिकता जैसी बीमारियों से जकड़ा हुआ है,हमें मिलकर इन सभी बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकना है और अपने देश को एक सशक्त देश बनाना है। पीस पार्टी के जिला संगठन मंत्री शाहिद मुल्लाजी का कहना है कि मुल्क से मोहब्बत ही सच्चे मुसलमान की पहचान है हम अपने वतन के लिए अपने खून की एक-एक बूंद कुर्बान कर सकते हैं। महानगर अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे बाप दादा ने कुर्बानी दी है जो लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे और माफी नामें लिखते थे वह आज हम से मुल्क की मोहब्बत का प्रमाण मांगते हैं ताज महल,लाल किला, कुतुब मीनार,बुलंद दरवाजा, चारमीनार आदि हिंदुस्तान की धरोहर हमारे प्रमाण का सबूत है कि हमने अपने मुल्क से बेपनाह मोहब्बत की है।
इस दौरान हाजी एम के अलवी, डॉ अब्दुल हमीद अलवी,रहीस अल्वी, गुल्ला भाई, पीस पार्टी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष निसार अब्बास, निजाम नेताजी, मुन्ना मास्टर, निजाम अल्वी, हारून, अरमान, जैनुल, उवैस, उबेद आदि लोग मुख्य रूप से आजादी के जश्न में मौजूद रहे।