अन्यहिंदी

हम सब भारतीय नागरिक हमेशा भारत की तरक्की , खुशहाली और विकास, सफाई का संकल्प लें , हाजी सय्यद सलमान चिश्ती

अजमेर ,स्वन्त्रता दिवस के महापर्व पर आज चिश्ती फाउण्डेशन के सौजन्य से बाब उल इल्म सूफी सेंटर बितूर गांव अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सय्यद सलमान चिश्ती ने हिस्सा लिया और ध्वजारोहण में शिरकत की | इस पर मौके पर स्थानीय युवा और युवतियों के साथ गांव के बड़े बुज़ुर्ग और बच्चे भी उपस्थित रहे, प्रोग्राम में पूरी सोशल डिस्टेंस और फेस मास्क के साथ सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया गया , प्रोग्राम में सलमान चिश्ती ने अपने वक्तव्य में असंख्य शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए समस्त गांव के करते लोगों को महापर्व की शुभकामनाएं दी।
सलमान ने कहा कि हम यह संकल्प करे कि हम सब भारतीय नागरिक हमेशा हमारे महान देश भारत की तरक्की , खुशहाली और विकास के साथ साथ साफ सफाई , स्वछता की लिए भी की तत्पर रहेंगे और हर एक दिन स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते रहेंगे , सलमान ने जय हिन्द और हिंदुस्तान अपने ज़िंदाबाद के नारो के साथ आपने संबोधन को विराम दिया ।
इस अवसर पर चिश्ती फाउंडेशन के मेंबर्स और वॉलंटियर्स नसीर हुसैन , आसिफ खान, आसिफ़ हुसैन , रेहान नवाज़, जबीर मोहम्मद , सद्दाम खान , नसरीन बानो , शमीमा बानो आदि द्वारा समस्त उपस्थित लोगो सहित बच्चो को फेस मास्क , देश का तिरंगा झण्डा और मिठाई वा फ्रूट ज्यूस के पैकिट वितरित किये गए