अपराधहिंदी

डॉ. योगिता हत्या कांड का खुलासा गला दबाकर की हत्या 

आगरा । एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग की पीजी की छात्रा योग्यता गौतम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी डॉ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारूपी डॉक्टर ने अपना जुर्म क़ुबूल किया ओर वारदात की जानकारी दी। हत्यारोपी डॉ. बताया करीब साथ साल पहले से उनकी रिलेशनशिप चल रही थी। परसों  शाम को जालौन से 6 से 6:30 के बीच उनकी मुलाकात हुई कार में कार में बैठते ही हॉट टोक शुरू ही गई। जिसके चलते मैंने गला दबाकर उनकी हत्या कर दिया। उसके बाद कार में रखे चाकू से उसकी बॉडी कर प्रहार किया। औऱ शव सूनसान जगह को देखते हुए डौकी के पास सड़क किनारे शव को फैककर लकड़ियों से ढक दिया वापस चला गया। बता दें  डॉ योगिता का शव डौकी क्षेत्र के गांव बमरौली में सुनसान इलाके मिला था। शव को देखकर मालूम हो रहा था सिर पर प्रहार किया गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को शिनाख्त होने पर मृतका के भाई डॉक्टर मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ मुकदमा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले थाना डौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने देर रात डॉ. विवेक तिवारी को हिरासत में लिया। जिसके बाद आरोपी डॉ ने कई बार अपने बयान बदले फिर अपने जुर्म को क़ुबूल किया।