मोनिका शेखर
अभिनेता संजय दत्त का इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा है। हाल में फेफड़ों के कैंसर का पता चलने के बाद उनके परिवार और फैंस को सदमा पहुंचा। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी से लड़ने के लिए तैयार हैं। संजय दत्त एक फाइटर हैं और इस जंग को जरूर जीत जाएंगे। वहीं इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने गुरुवार को कहा कि अभिनेता संजय दत्त उनके परिवार को मदद देने वाले कुछ लोगों में से पहले थे जब उनके पिता को कैंसर का पता चला हुआ था। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त और इरफान खान की तस्वीर शेयर की है।
इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने मीडिया और लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे अभिनेत और उनके परिवार को स्पेस दें, ताकि वह बिना किसी तनाव के अपना इलाज करवा सकें। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘राइटर जरूर सोचते कि कहां से शुरू किया जाए, पर मैं लेखक नहीं हूं इसलिए यहां से शुरू कर रहा हूं। मैं मीडिया और मानवीय जिज्ञासाओं से निवेदन करता हूं कि वह संजू बाबा और उनके परिवार को उचित स्पेस दें, ताकि वह बिना किसी तनाव के अपना इलाज करवा सकें। मुझे पता है कि यह आपका काम है, लेकिन यह इंसानियत के नाते हम सबको करना चाहिए। यह एक सीक्रेट है; संजू भाई ऐसे पहले इंसान थे जिन्होंने हमें हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया था जब मेरे पिता को कैंसर का पता चला था। जब मेरे बाबा का निधन हो गया, संजू भाई एक बार फिर हमारे सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़े थे। प्लीज मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि उन्हें ये लड़ाई मीडिया की आपाधापी के बिना लड़ने दीजिए। आपको याद होगा कि हम यहां संजू बाबा के बारे में बात कर रहे हैं, वो एक टाइगर है, एक फाइटर हैं, आपका बीता हुआ कल आपको डिफाइन नहीं करता है, बल्कि इससे आप सीखते हैं और बेहतर बनते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि संजू बाबा एक बार इस लड़ाई जरूर जीतेंगे।’
इरफान खान का इस साल अप्रैल महीने में निधन हो गया था। बाबिल इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वह अक्सर अपने पिता को याद कर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में शुरुआती इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने यह जानकारी दी थी। आठ अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट किया था-‘हाय दोस्तों कुछ मेडिकल कारणों से मैं काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी सेहत को लेकर आप सभी शुभचिंतक मेरी चिंता ना करें। आपके प्यार और प्रार्थना से मैं बहुत जल्द वापस लौट आऊंगा।’
मान्यता दत्त कुछ महीनों से दुंबई में अपने बच्चों इकरा और शाहरान के साथ थी। संजय की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद मान्यता हाल में मुंबई लौटी हैं। संजय के अस्पताल जाने के बाद मान्यता ने संजय के प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए एक बयान जारी किया था। मान्यता ने कहा था कि संजू कोकिला बेन अस्पताल में हमारे सबसे सम्मानित डॉक्टरों की देखरेख में है। मैं सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं, उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। हम उनके प्रोग्रेस पर आप सभी को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे। संजू सिर्फ मेरे पति और हमारे बच्चों के पिता नहीं हैं, बल्कि माता-पिता के गुजर जाने के बाद वो अंजू और प्रिया के लिए भी पिता की तरह रहे हैं। वह हमारे परिवार के लिए सब कुछ हैं। हमारे परिवार के लिए दिल और जान दोनों हैं। हमारा परिवार अभी बुरी तरह टूटा हुआ है, हम दृढ़ता से लड़ने के लिए तैयार हैं। ईश्वर और आपकी हमारे लिए की गई प्रार्थनाओं के साथ इस स्थिति को पार करेंगे, और विजेता बन कर उभरेंगे।’ 61 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त के फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार