अपराध

मोमोस काउंटर से सुविधा शुल्क न मिलने पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने दिखाई बर्बरता 

आगरा। लॉक डाउन के समय सीमा के अंदर मानवता को मिसाल पेश करने वाला पुलिस प्रशासन का दूसरा अमानवीय चेहरा अनलॉक के दौरान देखा जा रहा है। जहाँ तीन या दो  पुलिसकर्मी चाहे वो महिला हो या पुरुष बिना हेलमेट के आसानी से एमजी रोड से गुज़र जाते हैं। उनके लिए कोई नियम नहीं हैं। लेकिन आम आदमी के साथ हेलमेट चालान मास्क चलान पुलिस द्वारा किये जा रहे  हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेल वालों पर पुलिस अपनी बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला टीपी नगर चौकी के अधिकार क्षेत्र में मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त के साथ पेश आया जहां इंचार्ज बाबू सिंह यादव ने मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त प्रजापति के साथ सुविधा शुल्क न देने पर मारपीट की जिसमें वो चोटिल हुआ। पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त से अपने परिवार को चलाने के लिए मोमोस की ठेल लगाई थी। जिस पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना सुविधा शुल्क के बिना ठेल नहीं लगेगी। विरोध करने पर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में शुक्रवार भाजपा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष राजीव चौहान के साथ पीड़ित ने एसपी सिटी रोहन बोत्रे से मामले की शिकायत की जिस पर एस पी सीटी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस बारे में और जानकारी देते हुए राजीव चौहान ने बताया कि ये अमानवीय घटना है जो काफी अफ़सोस जनक हैं।पीड़ित अपने परिवार के भरण पोषण करने ठेल लगा रहा है। इससे पुलिस प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये एक तरफ पथ विक्रेताओं के प्रोत्साहन के लिए डूडा की सहायता से पुनः रोजगार शुरू करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक मदद कर रही है। दूसरी तरह पुलिस इन पथ विक्रेताओं के साथ मारपीट कर प्रधानमंत्री की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रही है। इस मामले की शिकायत हमनें एसपी सिटी से की हैं उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।