आगरा। लॉक डाउन के समय सीमा के अंदर मानवता को मिसाल पेश करने वाला पुलिस प्रशासन का दूसरा अमानवीय चेहरा अनलॉक के दौरान देखा जा रहा है। जहाँ तीन या दो पुलिसकर्मी चाहे वो महिला हो या पुरुष बिना हेलमेट के आसानी से एमजी रोड से गुज़र जाते हैं। उनके लिए कोई नियम नहीं हैं। लेकिन आम आदमी के साथ हेलमेट चालान मास्क चलान पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेल वालों पर पुलिस अपनी बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला टीपी नगर चौकी के अधिकार क्षेत्र में मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त के साथ पेश आया जहां इंचार्ज बाबू सिंह यादव ने मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त प्रजापति के साथ सुविधा शुल्क न देने पर मारपीट की जिसमें वो चोटिल हुआ। पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त से अपने परिवार को चलाने के लिए मोमोस की ठेल लगाई थी। जिस पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना सुविधा शुल्क के बिना ठेल नहीं लगेगी। विरोध करने पर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में शुक्रवार भाजपा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष राजीव चौहान के साथ पीड़ित ने एसपी सिटी रोहन बोत्रे से मामले की शिकायत की जिस पर एस पी सीटी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस बारे में और जानकारी देते हुए राजीव चौहान ने बताया कि ये अमानवीय घटना है जो काफी अफ़सोस जनक हैं।पीड़ित अपने परिवार के भरण पोषण करने ठेल लगा रहा है। इससे पुलिस प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये एक तरफ पथ विक्रेताओं के प्रोत्साहन के लिए डूडा की सहायता से पुनः रोजगार शुरू करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक मदद कर रही है। दूसरी तरह पुलिस इन पथ विक्रेताओं के साथ मारपीट कर प्रधानमंत्री की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रही है। इस मामले की शिकायत हमनें एसपी सिटी से की हैं उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
मोमोस काउंटर से सुविधा शुल्क न मिलने पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने दिखाई बर्बरता
August 22, 20200

Related Articles
March 17, 20240
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संवाद। मो कामरान अहमद
परिवारिक जनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
कासगंज।गंजडुंडवारा/कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम छितौनी में एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में
Read More
March 18, 20240
गोली मारकर घायल करनें में दो सगे भाई गिरफ्तार
संवाद/ तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद। कायमगंज पुलिस ने तमंचे से गोली मारकर घायल करनें के मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है।दरअसल कोतवाली क्षेत्र के नगला बसोला निवासी रामप्रकाश पुत्र रामशरण नें
Read More
August 3, 20240
आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पत्नी और परिजनों ने पकड़ा सस्पेंड
आगरा। आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर और प्रेमी के साथ जमकर मारपीट घर के अंदर महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथ प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ा प्रेमी के परिजनों ने किया हंगामा आगरा महिला इंस्पेक्टर के क्वा
Read More