आगरा। लॉक डाउन के समय सीमा के अंदर मानवता को मिसाल पेश करने वाला पुलिस प्रशासन का दूसरा अमानवीय चेहरा अनलॉक के दौरान देखा जा रहा है। जहाँ तीन या दो पुलिसकर्मी चाहे वो महिला हो या पुरुष बिना हेलमेट के आसानी से एमजी रोड से गुज़र जाते हैं। उनके लिए कोई नियम नहीं हैं। लेकिन आम आदमी के साथ हेलमेट चालान मास्क चलान पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेल वालों पर पुलिस अपनी बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला टीपी नगर चौकी के अधिकार क्षेत्र में मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त के साथ पेश आया जहां इंचार्ज बाबू सिंह यादव ने मोमोस की ठेल लगाने वाले प्रशान्त प्रजापति के साथ सुविधा शुल्क न देने पर मारपीट की जिसमें वो चोटिल हुआ। पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त से अपने परिवार को चलाने के लिए मोमोस की ठेल लगाई थी। जिस पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना सुविधा शुल्क के बिना ठेल नहीं लगेगी। विरोध करने पर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में शुक्रवार भाजपा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष राजीव चौहान के साथ पीड़ित ने एसपी सिटी रोहन बोत्रे से मामले की शिकायत की जिस पर एस पी सीटी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस बारे में और जानकारी देते हुए राजीव चौहान ने बताया कि ये अमानवीय घटना है जो काफी अफ़सोस जनक हैं।पीड़ित अपने परिवार के भरण पोषण करने ठेल लगा रहा है। इससे पुलिस प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये एक तरफ पथ विक्रेताओं के प्रोत्साहन के लिए डूडा की सहायता से पुनः रोजगार शुरू करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक मदद कर रही है। दूसरी तरह पुलिस इन पथ विक्रेताओं के साथ मारपीट कर प्रधानमंत्री की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रही है। इस मामले की शिकायत हमनें एसपी सिटी से की हैं उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
मोमोस काउंटर से सुविधा शुल्क न मिलने पर चौकी इंचार्ज टीपीनगर ने दिखाई बर्बरता
August 22, 20200
Related Articles
May 7, 20220
मारहरा पुलिस ने वारण्टी /वांछित को किया गिरफ़्तार
एटा जनपद के थाना मारहरा पुलिस द्वारा के वारण्टी /NBW अभि0 रमेश पुत्र वीरी सिह निवासी मौहल्ला पैठ महमूदगंज थाना मारहरा जनपद एटा वाद सं0 1778/19 धारा 147.323.384 तारीख पेशी 10.06.22 व वारण्
Read More
September 16, 20240
अपहरण के बाद 5 साल के बच्चे की हत्या खेत में मिला शव घर के सामने से हुआ था लापता
आगरा। एत्मादपुर के अमनाबाद से लापता हुए 5 वर्षीय बालक का शव उसके घर के 5 किलोमीटर दूर खेत में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और म
Read More
May 24, 20220
तलवार से केक काटा तो पुलिस ने दबोचा
कानपुर: थाना फजलगंज क्षेत्र के गढरियनपुरवा में तलवार से केक काटकर उसका वीडियो वायरल करने वाले युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। युवकों द्वारा केक काटने में प्रयुक्त की गई लोहे की तलवार भी पुलिस न
Read More