फ़िरोज़ाबाद | जनपद फ़िरोज़ाबाद में होने वाले मुहर्रम प्रोग्रामों के लेकर अकीदतमंदो में असमंजस का माहौल है, जिसको देखते हुए जनपद के प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा शहर काज़ी दफ्तर पर शहर काज़ी द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर आवाम के लिये एडवाईज़री जारी की गई| इस दौरान जिले की मुख्य मुहर्रम कमैटियो के ओहदेदारान मौजूद रहे| प्रेस कान्फ्रेंस में प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी के जनरल सेक्रेट्री व शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने मीडिया को बताया कि जैसा कि आप सभी को मालूम है कि मुहर्रम का आगाज़ हो चुका है | फीरोज़ाबाद का कदीमी (प्राचीन) व ऐतिहासिक स्थल शाही बड़ा इमामबाड़ा जिले भर में मुहर्रम प्रोग्रामों का (सेन्टर पाइंट) प्रमुख केन्द्र बिन्दु है| मुहर्रम के आगाज़ के साथ ही प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ-साथ जिले भर में जगह-जगह मजलिसे (धार्मिक गोष्ठियाँ) का दौर जारी हो जाता है और मुहर्रम की सातवीं, नौवीं व दसवीं तारिख पर मुख्यत: प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में रात भर बे-शुमार अकीदतमंदो की आवाजाही रहती है| प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शिया इमामबारगाह, करबला, नई बस्ती, शीशग्रान, कश्मीरी गेट, रामगढ़ व नई आबादी क्षेत्रो में भी तमाम प्रोग्राम किये जाते हैं| मगर हम सब को ब-खूबी मालूम है कि पूरी दुनिया में कोरोना वबा फिज़ाँ में फैली हुई है| जिससे बचने के लिये हमारी मरकज़ी और रियासती हुकूमतो (केन्द्र व राज्य सरकारें) व महकमा-ए-सेहत (स्वास्थय विभाग) ने गाईड लाईन जारी करते हुए आवाम को हिदायत दी है| मौजूदा सूरते हाल को देखते हुए बतौर शहर काज़ी हमने प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी के ओहदेदारानो, करबला कमैटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खाँ साहब, मुहर्रम इन्तज़ामिया कमैटी के संयोजक दिलशाद अली राजू साहब व शहर के प्रमुख ताज़ियेदारो, अलमदारों व सबिलदारो से मुहर्रम पर होने वाले प्रोग्रामो को लेकर बातचीत की है और हम सबने यह तय किया है कि कोविड-19 के चलते इस साल मुहर्रम प्रोग्रामो को हर वर्ष की भाँति आयोजित करना मुनासिब नही होगा| इस बार कहीं भी किसी भी किस्म का जुलूस नही निकाला जायेगा और कोई भी ताज़िया या अलम सड़को पर नही रखेगें | इस साल कोई भी अकीदतमंद ताजियो व अलमो को सुपुर्दे खाक के लिये दक्षिण क्षेत्र में स्थित करबला या शीशग्रान कब्रिस्तान नही जायेगा| शहर काज़ी ने कहा कि आवाम मरकज़ी व रियासती हुकूमतो और महकमा-ए-सेहत की जानिब से जारी गाईड लाईन पर अमल करे और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ चलें ताकि हम सब मेहफूज़ रहे| शहर काज़ी ने बताया कि प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में होने वाले सभी प्रोग्रामों में कोविड-19 के चलते शासन की गाईड लाईन के मुताबिक अहम बदलाव किए गए हैं, जिसकी घोषणा प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी द्वारा कर दी गई है|
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के जनरल सेक्रेट्री व शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली, प्रबन्धक मु. रज़ा अली, मुहर्रम इन्तज़ामिया कमैटी के संयोजक दिलशाद अली राजू ने जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से संयुक्त रूप से माँग की है कि मुहर्रम पर हर साल की तरह इस साल भी समय रहते व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कराया जाए| इस दौरान अखलाक खान, मु. उमर फारूक, सैय्यद शाहफराज़ अली, जमशेद अली, असद अली वारिसी, मु. राजू, सैय्यद शाहकार अली, फुरकान अली, शाहरूख अली प्रमुख रूप से मौजूद थे|