अन्य

ख़ानक़ाह ए चिश्ती में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना जश्न ए फरीद*

आगरा, फतेहपुर सीकरी ख़ानक़ाह ए हज़रत शेख सलीम चिश्ती में हज़रत बाबा फरीदुद्दीन मसूद गंज ए शकर ( पाक पटन शरीफ )के सालाना 778 वां उर्स मुबारक के मौके पर क़ुल शरीफ की रस्म का एहतमाम किया गया।
जिसमें शिजरा ख्वानी, फातिहा ख्वानी,तिलावते कुरान की रस्म के बाद मुल्क में अमन चैन और दुनिया को कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआ की गयी। प्रोग्राम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
पीरज़ादा सैफ मियां चिश्ती ने बाबा फरीदुद्दीन का लंगर (मीठी खिचड़ी) तक्सीम किया।
सैफ मियां ने बताया कि हज़रत बाबा फरीदुद्दीन गंज ए शकर महान सूफ़ी सन्त थे जिन्होंने लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
सैफ मियां ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 मोहर्रम को पाक पटटन मे बाबा फरीद गंज शकर (र,अ,) का सालाना उर्स मुबारक मनाया जा रहा है, हर साल आसताना ए हज़रत शेख सलीम चिश्ती मे भी जश्न ए फरीद मनाया जाता है लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार फतेहपुर सीकरी मे चंद लोगों की मौजूदगी में बाद नमाज़े अस्र क़ुल शरीफ की रस्म अदा की गयी ।
सैफ मियां ने कहा कि हर साल बाबा फरीद के क़ुल शरीफ की रस्म मे दरगाह हज़रत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर हजारों अक़ीदतमनद शिरकत करते थे, पर इस साल करोना वायरस के चलते सभी प्रोग्राम निरस्त कर दिये गये।