आगरा, लगभग डेढ़ साल से हुई समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी को शहर अध्यक्ष मिल जाने के बाद एक नई शक्ल मिल गई है ,गौरतलब हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही जिला और महानगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था । पिछले महीने शहर और ज़िला अध्यक्षों की घोषणा हो गई थी। इसके बाद से महानगर कार्यकारिणी के गठन की इन्तिज़ार किया जा रहा था ।शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने महानगर की नई टीम का एलान कर दिया है । पार्टी ज़िला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में वाजिद निसार ने कहा कि 51 सदस्य की कार्यकारिणी में सभी वर्ग के सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान गया है, पदाधिकारियों में मुहम्मद शरीफ़ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी विधान सभा छावनी,पुष्पेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष एवं प्रभारी विधानसभा उत्तरी ,कुलदीप सक्सेना उपाध्यक्ष एवं प्रभारी विधान सभा दक्षिणी,आशा खण्डेलवाल उपाध्यक्ष ,मीना कुमारी उपाध्यक्ष,किशन कुमार उपाध्यक्ष,पवन दौनेरिया महासचिव , सौरभ गुप्ता कोषाध्यक्ष, विनोद श्रोतिय सचिव, अन्नत कुमार सचिव, पुनीत बघेल सचिव, जितेन्द्र बाल्मीकि सचिव, याक़ूब खान सचिव, सुरेश दिवाकर सचिव, सरदार गुरप्रीत सिंह सचिव, सुभाष कुशवाह सचिव,शिव शंकर राठौर सचिव,मोहम्मद महताब कुरैशी सचिव, विजेंद्र प्रजापति सचिवम रोहित शिवहरे सचिव,सलीम उस्मानी सचिव,राजेश शर्मा सचिव,हाजी शमशुद्दीन उस्मानी सचिव, धर्मेश वर्मा सचिव, के साथ २६ कार्यकारिणी सदस्य हैं
वाजिद ने कहा कि सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को और वर्तमान सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा सरकार में अपराध काफी बढ़ गया है। लोग भूख से मर रहे हैं। सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने सपा सरकार में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजनगरी को बहुत कुछ दिया। न सिर्फ ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल के आसपास के क्षेत्र को चमकाया बल्कि आगरा से इटावा के बीच साइकिल ट्रैक बनवाया। वर्तमान सरकार इन कार्यों का संरक्षण तक नहीं कर पाई। इस सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले सुरक्षित नहीं है, अवाज़ उठाने वाले को मुक़दमा मिलता है या मौत,