अन्य

बदायूं की मशहूर और मक़बूल शख़्सियत डॉ बच्चन अली के निधन पर शोक

आगरा, शहर बदायूं की मशहूर और मक़बूल शख़्सियत डॉ बच्चन अली(७५ साल ) का गत २० अगस्त को उनके निवास कुतुबपुर थार पर होगा था, २७ अगस्त को परिवार की तरफ से फ़ातिहा का एहतमान किया गया है, डॉ साहब रिटायर पैथोलॉजिस्ट थे, आप अपने सेवाकाल में अधिकतर बदायूं में पीएचसी और सीएचसी में काम किया, आप डॉ थारा के नाम से मशहूर थे, रिटायर होने के बाद आप  अपना समय एग्रीकल्चर, ईंट उद्योग और सामाजिक सेवा में व्यतीत कर रहे थे, आप के तीन पुत्र और तीन पुत्रियाँ है, जिनमे इस के पुत्र एग्रीकल्चर विभाग में अमीन , दूसरा बेटा ए एस आई, दिल्ली सर्कल में इंजीनियर और तीसरा एएसआई जयपुर सर्कल में सीए के रूप में कार्यरत है, तीनो पुत्र और पुत्रियों की शादी हो चुकी है, डॉ साहब के २० नाती नवासे है जो उच्च शिक्षा की ग्रहण कर रहे है,
डॉ साहब के निधन पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी, मीडिया रिसर्च अकेडमी नई दिल्ली के निदेशक राशिद नसीम सिद्दीक़ी, उर्दू प्रेस क्लब इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष अज़हर उमरी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के युवा नेता उमाशंकर यादव, खानकाह हज़रत शेख सलीम चिश्ती से सैफ़ मियाँ चिश्ती, ख़ानक़ाह हज़रत सलीम उल्ला शाह के सज्जादानशीन अतीक अहमद क़ादरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शबाना खंडेलवाल, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्स्टी के लॉ विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शकील समदानी, ख़ानक़ाह आलिया क़ादरिया हज़रत मैकश से सैय्यद फैज़ अली शाह नियाज़ी जाफ़री आदि ने गम का इज़हार किया,