जीवन शैली

महिला/युवतियाँ कामर्शियल वाहन की निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें।

आगरा , जिला समन्वयक ने अवगत कराया है कि यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा पात्र युवतियों को पिंक बस और टैक्सी जैसे बड़े वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग की मुफ्त ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कोरोना काल में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलम्बी बनाकर रोजगार दिलाने के लिए यू0पी0एस0आर0टी0सी0 ने यह पहल की है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यू0पी0एस0आर0टी0सी0 में महिला ड्राइवरों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि देश की प्रगति में महिलाओं की बराबर की भागीदारी है। देश एवं प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर दिये गये हैं। उन्होंने बताया है कि प्रशिक्षण हेतु आवेदक महिला/युवती को जनपद की स्थायी या मूलनिवासी होना आवश्यक है तथा उम्र 18 से 35 वर्ष तक होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल पास होना आवश्यक है। ड्राइविंग प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला/युवतियां उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र परिसर, नुनिहाई, आगरा में आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं आवेदन कर सकती है।