अन्य

जीआरपी आगरा ने किया शिकायत व्हाट्सअप नंबर

आगरा। रेलवे जीआरपी को और प्रभावी बनाने को लिए प्रभारी एसपी रेलवे आगरा ने शिकायत और सुझाव की दर्ज करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया हैं। जिस पर मैसेज से अपने सुझाव और शिकायत की जा सकती है। किसी अपराध या अपराधी के बारे में सूचना एफआईआर कराने में कोई शिकायत अपनी किसी समस्या या सुझाव के लिये पुलिस आशीष तिवारी प्रभारी अधीक्षक रेलवे, झांसी एवं आगरा प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने नं0 9454400337 जारी किया है। इस सम्बन्ध में जीआरपी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर इस तरह की सूचना के 15-15 बोर्ड प्लेटफार्मों पर लगाये गये है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये सभी थाने/चौकी व पुलिस लाईन्स में आने वाले आगन्तुकों व डयुटी पर तैनात कर्म0/अधि0 की थर्मल स्कैनिंग कराये जाने हेतु कोविड़ हेल्प डैस्क बनायी गई हैं साथ ही सभी अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइज एवं ग्लव्स वितरित किया गए हैं। मुख्य द्वार से रेलवे स्टेशन को दो भागों में बांटकर बीट सिपाहियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, बीट सिपाही की जिम्मेदारी है कि अपने भाग के प्लेटफार्म पर स्थित विभागों के नाम व अन्य गतिविधियों पर बराबर नजर रखेगा। उनको कम्प्यूटर में फीड करायेगा, ताकि किसी भी विषम परिस्थित में जानकारी जुटाने में दिक्कत न हो।