आगरा। ताजनगरी में रंगकर्म से जुड़ा एक नाम मनोज शर्मा का भी है। जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत छात्र जीवन से ही की थी खालसा इंटर कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ वो स्कूल में लगतार रंगकर्म करते रहे। इसके बाद आगरा कॉलेज में भी उन्होंने कई नाट्यों का मंचन किया।आगरा के लगभग सभी बड़े नाट्य निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। उसके बाद अभिनय के इस परिंदे को परवाज़ करने वाला मौका मिल सन् 2009 मे भारतेन्दु नाट्य अकेडमी लखनऊ में एडमिशन लिया औऱ दो साल विशेषज्ञों से अभिनय की बारीकियां सीखी भारतेन्दु नाट्य अकेडमी लखनऊ से पढ़ाई पूरी करने दौरान फ़ीचर फ़िल्म मंजू नाथ में अभिनेता यशपाल के साथ निगेटिव भूमिका में पर्दे पर नज़र आये। बीएनए से ट्रेनिग पूरी करने के बाद सफर शुरू हुआ। लेकिन थोड़ा समय घर मैं बिताने के बाद मायानगरी मुम्बई पहुँच कर कई शॉट फिल्मों के साथ कॅरियर को आगे बढ़ाया। उसके साथ ही उनकी रंगकर्म से लगाव और ताजनगरी के प्रेम ने उन्हे जल्द ही अपने शहर में आने पर मजबूर कर दिया। जहाँ संस्कृति और नाटक से जुड़े रहने की लिए कलाकृति मंच पर होने वाले डेली शो मोहबत दा ताज नाटक में अभिनय करना शुरू किया । इसी दौरान उमंग कुमार के निर्देशन में बनी भूमि फीचर फिल्म में संजय दत्त के साथ नज़र आये। आगरा की पृष्ठ भूमि पर बनी इस फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक और आयाम छुआ फिल्मों में अभिनय करने के साथ अपने शहर को बॉलीवुड तक पहुंचने के नज़रिए से फ़िल्म प्रोडक्शन का काम भी आग़ाज़ कर दिया। अभिनय में किये गए काम में कन्नू बहल निर्देशित फ़िल्म आगरा में नज़र आयेंगे जो की राहुल राय की कॉमेबैक फिल्म है , प्रकाश झा निर्देशित फिल्म मंटू की साइकिल, प्रकाश झा की फ़िल्म आश्रम में बॉबी देओल के साथ नज़र आएंगे जो हालही में 28 अगस्त को मैक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो रही है। आगरा की सर ज़मीन को बॉलीवुड से जोड़ने की लिए बतौर लाइन प्रोड्यूर भी फ़िल्म मिलान टाकीज़, प्रस्थानम, सेटेलाइट शंकर,मंटू की साइकिल बेव सीरीज़ ताजमहल 1989 में काम कर चुके हैं। अपनी इस सफलता का पूरा श्रय वो अपनी माता पिता को देते हैं। मनोज ने बताया उनके पापा अपने दौर से रंगकर्मी रहे हैं। नादिरा बब्बर के साथ उन्होंने कई नाटक किये हैं। आज उनकी प्रेरणा का असर है जो मै आज कर पा रहा हूँ और आगे जो भी करूँगा।
बॉलीवुड में आगरा का नाम रौशन कर रहे हैं मनोज शर्मा
August 28, 20200
Related Articles
October 9, 20230
यशराज फिल्म्स 16 अक्टूबर को टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज करेगा!
संवाद - सादिक जलाल (8800785167 )
मुंबई। आदित्य चोपड़ा 16 अक्टूबर को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं! टाइगर 3 इस साल बड़ी दिवाली रिलीज़ विं
Read More
September 12, 20220
Manoj Mauryaa’s ‘The Icecake’ brings riding subculture to mainstream cinemaT
he Icecake is a Hindi feature film about the adventurous journey of 12 real-life riders from Delhi to Spiti.Painter-Filmmaker Manoj Mauryaa brings the motorcycle riding subculture to mainstream cinem
Read More
March 24, 20230
Anjali Sharma’s debut film Operation Mayfair’ is all set to garner eyeballs on March 24*
Bollywood Actress Anjali Sharma's debut film is set for a theatrical release on March 24. The film is a crime thriller based on a case of a mysterious serial killer in London. The Hindi movie 'Ope
Read More