आगरा। रेलवे जीआरपी को और प्रभावी बनाने को लिए प्रभारी एसपी रेलवे आगरा ने शिकायत और सुझाव की दर्ज करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया हैं। जिस पर मैसेज से अपने सुझाव और शिकायत की जा सकती है। किसी अपराध या अपराधी के बारे में सूचना एफआईआर कराने में कोई शिकायत अपनी किसी समस्या या सुझाव के लिये पुलिस आशीष तिवारी प्रभारी अधीक्षक रेलवे, झांसी एवं आगरा प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने नं0 9454400337 जारी किया है। इस सम्बन्ध में जीआरपी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर इस तरह की सूचना के 15-15 बोर्ड प्लेटफार्मों पर लगाये गये है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये सभी थाने/चौकी व पुलिस लाईन्स में आने वाले आगन्तुकों व डयुटी पर तैनात कर्म0/अधि0 की थर्मल स्कैनिंग कराये जाने हेतु कोविड़ हेल्प डैस्क बनायी गई हैं साथ ही सभी अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइज एवं ग्लव्स वितरित किया गए हैं। मुख्य द्वार से रेलवे स्टेशन को दो भागों में बांटकर बीट सिपाहियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, बीट सिपाही की जिम्मेदारी है कि अपने भाग के प्लेटफार्म पर स्थित विभागों के नाम व अन्य गतिविधियों पर बराबर नजर रखेगा। उनको कम्प्यूटर में फीड करायेगा, ताकि किसी भी विषम परिस्थित में जानकारी जुटाने में दिक्कत न हो।
जीआरपी आगरा ने किया शिकायत व्हाट्सअप नंबर
August 28, 20200
Related Articles
June 13, 20230
डॉक्टर बी आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में कल होगा रक्त दान कुलपति ने सभी कर्मचारियों की बैठक कर भ्रांतियों को किया दूर
आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा के जुबली हॉल सभागार में कुलपति की अध्यक्षता में समस्त स्थायी / संविदा, अतिथि प्रवक्ता / आर्यभट्ट एवं समस्त नियमित / संविदा एवं सेवा प्रदाता के माध्यम से य
Read More
March 23, 20220
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शहर और देहात ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
अज़मेर । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अजमेर शहर और अजमेर देहात की ओर से आज दिनांक 23-3-2022 को सुबह 11 बजे अजमेर कलेक्ट्रेट पर अनुसूचि
Read More
March 26, 20220
सरकारी भूमि व सम्पत्तियों से अवैध कब्जे तत्काल हटाये जायें-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भूमाभियाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकारी भूमि व सम्पत्तियों को चिन्हित कर उनसे अवैध कब्जे तत्काल
Read More