राजनीति

कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार का फैसला छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

आगरा , केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल में जेईई–नीट परीक्षा कराये जाने‚ छात्रों सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ कांग्रेस नेता अतीक अहमद क़ादरी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार का परीक्षा कराने का फैसला २५–३० लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। देश के अलग– अलग कोने से इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र किन परेशानियों को झेलते हुए परीक्षा केंद्र पहुँचेगे । इसका जवाब शायद सरकार के पास भी नहीं है।