अन्य

फॉउण्ड्रीनगर (आगरा) में बनाया जायेगा, प्रदेश का प्रथम फ्लैटिड इण्डस्ट्रीज कॉम्पलैक्स।

आगरा , मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 लघु उद्योग निगम (राज्यमंत्री) श्री राकेश गर्ग जी द्वारा आज सर्किट हाउस में आगरा के प्रमुख उद्यमियों/औद्योगिक संगठनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने बताया कि फॉउण्ड्रीनगर, आगरा में यू0पी0एस0आई0सी0 द्वारा प्रदेश का प्रथम फ्लैटिड इण्डस्ट्रीज कॉम्पलैक्स बनाया जायेगा, जो लगभग 05 लाख वर्ग फीट भूमि पर बनायी जायेगी। इस फ्लैटिड इण्डस्ट्रीज कॉम्पलैक्स में उद्यमियों को अपने उद्योगों के लिए एक ही स्थान पर सभी मूल-भूत सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। यह सुव्यवस्थित एवं आकर्षक बनाया जायेगा, जिसे आगरा मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास हेतु जिन मूल-भूत सुविधाओं की आवश्यकता होगी, उन्हें इस काम्प्लेक्स में विकसित किया जायेगा, यथा- ऑडीटोरियम, बैंक, मीटिंग हाल, कान्फ्रेन्स हाल, कैन्टीन, फूडकोर्ट, कॉमन वेयर हाउसेस इत्यादि।
बैठक में उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से उनके अमूल्य सुझाव भी प्राप्त किये गये।
बैठक में बताया गया कि फ्लैटिड फैक्ट्री की यह परियोजना शहर के बीच में होने के कारण कच्चे माल की पहुँच एवं कार्य हेतु श्रमिकों की उपलब्धता आसान रहेगी, जिससे उत्पाद की लागत भी नियंत्रित की जा सकेंगी।
बैठक में श्री पूरन डाबर, श्री किशोर खन्ना, श्री दीपक अग्रवाल, श्री राजीव बंसल, श्री भूवेश अग्रवाल, गौरव वार्णय, रोहित तलवार, प्रवीन तलवार, पी0के0 गुप्ता, वी0के0 शर्मा, सचिन गोयल, श्री मनीष गुप्ता, लघु उद्योग निगम से प्रभात वाजपेयी एवं वाई0पी0 सिंह आदि उपस्थित थे।