राजनीति

सपा-बसपा, कांग्रेस छोड़कर अनेकों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल।*

*रामपुर में आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हुए लोग, प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल लाला ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता*
रामपुर, फ़ैसल ख़ान लाला के आम आदमी पार्टी मे शामिल होने के बाद अब रामपुर जनपद में लोग आम आदमी पार्टी की और आकर्षित हो रहे हैं, सैंकड़ो की तादाद में लोग स्वयं फैसल लाला को कॉल कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। आज भी सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अनेको लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर फैसल लाला ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है, तमाम लोग लॉकडाउन में अर्थिक मंदी से जूझ कर कंगाल हो चुके है ऊपर से बढ़ती महंगाई और भारी भरकम दरों के साथ बिजली के बिल, अंधाधुंध कटौती और चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली से जनता कार्रह रही है, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाखों लोग भूखमरी का शिकार हो रहे हैं और मध्यम वर्ग के लोग अपनी रसोई तक नही चला पा रहे हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश में बच्चो की स्कूल फीस का दबाव अभिभावकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, किसानों को ज़रूरी सहूलियत और सुविधाएँ देने में उत्तर प्रदेश सरकार फेल हो चुकी है, क्राइम का गिराफ़ सूबे में बढ़ता जा रहा है कितने ही किसान और गरीब आत्महत्या का रास्ता चुन चुके है, उत्तर प्रदेश में घटिया सरकारी स्वास्थ्य सेवा के कारण लोग कोरोना से कम उसकी दहशत से ज़्यादा दम तोड़ रहे हैं। यही सब कारण है कि प्रदेश की बेहाल जनता अब आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रही है और अब लोग दिल्ली मॉडल की सरकार उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ बनाना चाहते हैं।फ़ैसल लाला ने सभी का पार्टी में खैर मकदम किया।