देश विदेश

पूर्व शहर मुफ्ती अब्दुल अलीम ईसा साहब की जीवनी पर पुस्तक का विमोचन

इस्लामिक सेंटर में दो किताबों का विमोचन किया गया
फिरोजाबाद, इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद में दो किताबों “कुरानी सफर” और ” तजकिरा मुफ्ती अब्दुल अलीम ईसा साहब” का विमोचन पूर्व प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद मास्टर सैयद मोहम्मद अहसन साहब द्वारा किया गया| यह दोनों किताबें मौलाना सैयद अहमद उनैस नदवी द्वारा लिखी गई है|
 इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया की यह दोनों मेरे भतीजे सैयद अहमद उनैस नदवी द्वारा लिखी गई है|
 पहली किताब “कुरानी सफर” 350 पृष्ठों पर आधारित है जिसे इस्लामिक सेंटर ने प्रकाशित किया है, उसमें उर्दू जानने वालों को कुरान मजीद के अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी दी गई है|
इस किताब पर देश के प्रमुख उलेमाओं ने भी अपनी अच्छी प्रक्रिया दी है|
 दूसरी किताब पूर्व शहर मुफ्ती अब्दुल अलीम ईसा साहब की जीवनी पर लगभग 400 पृष्ठों पर आधारित है, इस किताब में पूर्व शहर मुफ्ती साहब की जिंदगी को बड़े खूबसूरत ढंग से पेश किया गया है, ताकि बाद में आने वाले उनकी जिंदगी से अपने लिए कुछ सीख हासिल कर सकें|
 इस अवसर पर मास्टर सैयद इदरीस अली साहब, जनाब अहमद अलीम साहब, जनाब मौलाना अस’अद अलीम शमसी साहब भी मुख्य अतिथियों के रूप में मौजूद रहे|
 प्रोग्राम का संचालन मौलाना सैयद सादी कासमी ने किया|
 शहर के प्रमुख लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल (सोशल डिस्टेंस एवं मास्क) के साथ इस प्रोग्राम में शिरकत की|
अंत में मास्टर सैयद मोहम्मद अहसन साहब की दुआ पर प्रोग्राम का समापन हुआ |