आगरा , यह कैसा आधुनिक युग आ गया है जहां शराब की दुकानें खुली हुई है और शिक्षा के मंदिर बन्द है क्या ऐसे युग की कभी किसी ने कोई कल्पना भी की थी ? ये बात वित्तविहीन शिक्षक क्रांति संगठन है बैठक में जिला अध्यक्ष खातिर हुसैन ने कही, हुसैन ने कहा कि देश मे सबसे ज्यादा शिक्षक ही परेशान हैं उनको कोई सहारा मदद सरकार की ओर से मिल रही है उधर शिक्षण कार्य भी नही कर सकते हैं बोर्ड फीस लेने के लिए केवल स्कूल खोल दिये गए हैं वो भी पैसा स्वयं प्रधानाचार्य ने सरकारी खजाने में जमा कर दिया उसको वसूल भी नही सकते हैं शिक्षक मजदूरी व आत्महत्त्या करने पर अब विवश होता जा रहा है अपनी ही सरकार से हक भी नही मांग सकता है, अब ताज महल व किला खोले जा रहे हैं 2500 सैलानी की इजाज़त होगी।कोई भी शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी आवाज़ को नही उठा रहा है चुनाव के समय सब की आवाज़ सुनाई देगी और अपने अपने कार्यो को गिनाएंगे जिस समय शिक्षक और शिक्षार्थी दोनो को आवश्यकता है कोई नही मदद कर रहा है जिस तरह जल बिन मछली नही। रह सकती है उसी तरह भोजन बिन शिक्षक नही रह सकता है सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं पर अगर ध्यान नही दिया गया वो दिन दूर नही कोरोना से भयंकर म्रत्यु महामारी फैल जाएगी इस आधुनिक युग मे भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाला ही सबसे ज्यादा परेशान हैं
आत्मनिर्भर बनने में शिक्षा वे असर मालूम हो रही है बच्चे प्रारम्भ से पकौड़े ,चाय ,पान की दुकान खिलौने बनाना ,पंक्चर बनाना ,मजदूरी करना शुरू कर दे तो आत्मनिर्भर बनेंगे शराब की दुकान के ठेके ले विकास व अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
वित्तविहीन शिक्षक क्रांति संगठन अपने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से निवेदन पूर्वक प्रार्थना करते हैं स्कूलों को जल्द से जल्द खुलवाकर शिक्षकों को जीवनदान देने की कृपा करें और परेशान शिक्षकों को सहायता राशि देकर सहायता प्रदान करने की कृपा करें यह सदा आप का और अपने देश का आभार व्यक्त करता है, इस बैठक में
संस्थापक ठाकुर ॐ प्रकाश तोमर ,मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,जिला अध्यक्ष मुंन्ना सर् ,महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ,महासचिव मनोज कुमार राजपूत ,उपाध्यक्ष BN मिश्रा ,सुशील यादव ,सतेंद्र कुमार लोधी राजपूत ,अजय अग्निहोत्री ,सय्यद अब्बास रिज़वी ,RC यादव ,पहुप सिंह सिकरवार ,आदि मौजूद रहे,