राजनीति

*दिल्ली की तर्ज़ पर फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज चाहती है उत्तर प्रदेश की जनता।*

रामपुर,8 सितंबर 2020 को अनेकों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल ख़ान लाला ने सभी को ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता।
इस मौके पर फैसल लाला ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पतालो की हालत बद से बत्तर है और प्राइवेट स्कूल एवं अस्पताल जनता का खून चूस रहे हैं, बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली और बड़े-बड़े बिजली के बिलों से लोग परेशान है, इतनी बिजली नही आता जितने बिजली कर्मचारी चैकिंग पर आते हैं जबकि दिल्ली में आम आदमी की सरकार ने वहां के लोगों को ऐसी सहूलतें दी हैं जो किसी भी राज्य सरकार ने नही दीं, WHO ने दिल्ली में मौहल्ला क्लीनिक की सरहाना की है और अमरीकी प्रेसिडेंट की पत्नी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बहुत तारीफ़ की हैं जबकि उत्तर प्रदेश में घटिया स्वास्थ्य सेवा के कारण कोरोना के मरीज़ अस्पतालों की छतों से कूद कर जाने दे रहे हैं इसलिए अब उत्तर प्रदेश में भी लोग दिल्ली की तर्ज़ पर फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज चाहते हैं, यही सब कारण है कि प्रदेश की बेहाल जनता अब आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है।
इस मौके पर जगदीश शर्मा, राजेश यादव, अनिल कुमार, राजीव सैनी, चंचल कुमार, शारूख खान, हाजी भूरा, अकरम खान, राशिद खान, जुनैद, नाज़िम मियां, फसाहत खान, सय्यद उवैस मियां, मौ. रफी, अनीस खान, शादाब खान, प्रशांत चौरासिया आदि लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।