राजनीति

मुख्यमंत्री छत्रपति शिवाजी के नाम से एक नया म्यूजियम बनाते तो सुलह कुल की नगरी ओर मुहब्बत के शहर में चार चांद लगते, हाजी इदरीस अली

आगरा, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्बारा मुगल म्यूजियम के एलान के बाद ताजनगरी से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष हाजी इदरीस अली ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि जो नाम बदला है हम इस का विरोध करते है इस बात की भी ऐतराज दर्ज करते है हमारे बुजर्गो की निशानियों को गुलामी के पद चिन्ह बताया गया, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक बार फिर साबित कर दिया आगरा के विकास के लिए उनके पास कोई खाका नही है ,इदरीस अली ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी आदत है कि हर बार दूसरी सरकार दुआरा बनाये गए कामो पर बस नाम बदलकर अपनी मुहर लगा देते है मुख्यमंत्री जी छत्रपति शिवाजी के नाम से नया म्यूजियम बनाते अच्छा लगता । वैसे भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी अपने कार्याकाल में जिसका लगभग 1 साल बाक़ी है इसमें आगरा को कुछ नही दिया इस बार भी उन्होंने बस आगरा नाम बदलकर एक लॉली पॉप पकड़ा दिया।मुख्यमंत्री मुगल म्यूजियम का नाम न बदल कर छत्रपति शिवाजी के नाम से एक नया म्यूजियम बनाते तो ओर अच्छा होता जिससे आगरा सुलह कुल की नगरी ओर मुहब्बत के शहर में चार चांद लगते ।
इससे टूरिस्टज्म को और बढ़ावा मिलता अभी तक आगरा को हाई कोर्ट नही मिला अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट नही मिला , अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नही मिला ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बयान हैरत करने वाला नही उत्तर प्रदेश की जनता उनकी सोच अच्छी तरह जानती है जब वह मुख्यमंत्री बने थे कुछ दिन बाद ही उन्होंने एक बयान ओर दिया था ताज महल भारतीय संस्कृति का हिस्सा नही है