हिंदी

कासगंज तहसील दिवस में 9 फरियादी निकले कोरोना पाॅजिटिव, हड़कंप

नूरूल इस्लाम
कासगंज-लाॅक डाउन के  बाद जनपद कासगंज की तीन तहसीलों  में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 के चलते तहसील में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों  का कोरोना परीक्षण कराया गया। जिसमें कासगंज तहसील में तीन, सहावर तहसील में चार और पटियाली तहसील में दो फरियादियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद नो लोगों को कासगंज कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार से तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत तहसील कासगंज में जिलाधिकारी सहावर के तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व पटियाली तहसील में अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादियों का कोरोना परीक्षण कराया गया, जिसमें लोगों का कोरोना परीक्षण कराये गए सहावर तहसील में 108 लोगों के कोरोना परीक्षण कराये गये सहावर सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीन कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया।  जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई जाने के बाद सभी चारों लोगों को कासगंज कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुरेश चंद्र, नवनीत, सौरभ शामिल है। एसडीएम सहावर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील में आने वाले सभी फरियादियों का कोरोना परीक्षण कराया गया। जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई जाने पर उनको कोरंटाइन सेंटर भेजा गया है ।फोटो-तहसील कासगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ