देश विदेश

6 महीने बाद सैलानियों ने निहारा ताज

ताजमहल 1235 और 243 पर्यटकों ने किया दीदार

आगरा। कोरोना काल की वजह से पिछले 6 महीने से बंद शाहजहां और मुमताज़ की मुहब्बत की निशानी ताजमहल की रौनक सोमवार को वापस लौट आई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पर्यटकों के दीदार के लिए ताजमहल खोल दिया गया हैं। ऑनलाइन टिकिट बुकिंग करने वाले सैलानी ही ताज को देख सकते हैं। प्रवेश द्वार पर ही थर्मा सकैनिंग को व्यवस्था को गई है। ज़्यादा जानकारी देते हुए एएसआई अधिकारी अमर नाथ गुप्ता ने बताया आज ताजमहल का कुल 1235 पर्यटकों ने दीदार किया जिसमें 1173 इंडियन और 20 फॉरनर के साथ 42 बच्चे शामिल हैं।वहीं लालकिले में कुल 248 पर्यटकों ने भरण किया। अभी केवल ऑनलाईन बुकिंग करने वाले पर्यटकों को ही ताजमहल और किला देखने की अनुमति है सैलानियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हमारी ओर से पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है। थर्मा स्कैनिंग के साथ सैनीटाइज़र की व्यवस्था की गई है। ताजमहल आने वाले सैलानियों ने अपने अनुभव ज़ाहिर करते हुए बताया कि काफ़ी इंतज़ार के बाद ताज देखने का मौका मिला है। एएसआई की ओर से हमारी सुरक्षा का पूरा ख़्याल रखा जा रहा है।