अन्य

आगरा में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 02 लाख 42 हजार 305 उपभोक्ताओं को निःशुल्क कनेक्शन दिये गये।

आगरा, जनपद में उज्ज्वला योजना मई 2016 से अगस्त 2019 तक संचालित की गई, जिसके अन्तर्गत जनपद में कुल 02 लाख 42 हजार 305 उपभोक्ताओं को निःशुल्क गैस का कनेक्शन वितरित किया गया है। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी की यह योजना बहुत ही उपयोगी योजना है, जो गरीबों की हितकारी बनी है। इस योजना में नया एल0पी0जी0 कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 1600 रु0 की नकद सहायता देना शामिल है और यह सहायता राशि केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। उज्ज्वला योजना जनपद के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है, जो उनके जीवन में उजाला ला रही है। गैस घर-घर में आ जाने से महिलाओं को बड़ा लाभ हुआ है। अब वे स्वस्थ जीवन के साथ-साथ कम समय में खाना बनाकर बच्चों को स्कूल भेजने, घर, खेती-बाड़ी, मजदूरी आदि में आवश्यकतानुसार पुरुषों का सहयोग भी करती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ अभियान का प्रयोग करना है, जो कि एल0पी0जी0 द्वारा पूरा किया जा रहा है। हमारे भारत में अधिकतर ग्रामीण अभी भी अशुद्ध जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करते हैं, जिससे हमारे चारों तरफ के वातावरण में हवा प्रदूषित होती है और साथ ही उन महिलाओं के लिए भी है, जो इसका प्रयोग कर बीमार होती हैं। इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे वह स्वस्थ रहें।