अन्य

हाथरस प्रकरण में दोषियों को जल्द जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए , उमाशंकर यादव

लखनऊ, हाथरस में 19 वर्षीय वर्षीय दलित युवती के साथ हुए जधन्य अपराध पर अखिल भारतीय यादव महा सभा ने दुःख व्यक्त किया है, महासभा के संरक्षक उमाशंकर यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा दी जाय , यादव ने कहा कि अखिल भारतीय यादव महासभा का पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमण्डल पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए जायेगा , उमाशंकर यादव ने कहा पीड़िता एक बहादुर बेटी थी, उसके दोषियों की सजा सिर्फ मौत है, सरकार से जो मुआवज़े का एलान हुआ है वह सिर्फ परिवार की आर्थिक सहायता ही कर सकता है, लेकिन बेटी को वापस नहीं ला सकता, पीड़िता की आत्मा को उस समय शांति मिलेगी जब उसके दोषी मौत की सजा के ख़ौफ़ में रहे, में महासभा की तरफ़ से देश की बेटी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ , मैं सरकार से मांग करता हूँ कि वह इस तरह की दुःखद घटनाओं को रोकने की लिए सख्त से सख्त कानून बनाये, जिससे बेटियों के माता पिता अपनी बेटियों को बिना किसी चिंता के घर से बाहर जाने दें ,