आगरा, आम आदमी पार्टी आगरा इकाई के द्वारा वाह विधानसभा को जिला घोषित कराने के लिए अभियान की शुरुआत बटेश्वर भोले नाथ मंदिर पर यमुना जी के जल से भोलेनाथ का अभिषेक कराके शुरू किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिला आज के अभियान को शुरू करने के लिए आगरा जिले से जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई के नेतृत्व में जलाभिषेक कर आ गया तथा क्षेत्र की हो रही दुर्गति पर भी पार्टी ने चिंता व्यक्त करें वही जिलाध्यक्ष कपिल बाजपेई के द्वारा कहा गया यदि अटल जी ब्राह्मण ना होते तो अटल नगर जिला बहुत पहले ही घोषित कर दिया जाता है लेकिन यहां अनदेखी करी जा रही है क्षेत्र के विकास को बाधित करने के लिए राजा रानी की परंपरा आड़े आ रही है वही गोपाल शर्मा जी ने कहा कि यदि यह जिला घोषित हो जाएगा तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा हम सभी साथियों को यह आंदोलन घर-घर पहुंचाना पड़ेगा और क्षेत्र के विकास की बात को आगे बढ़ाना पड़ेगा वही संगठन के सभी साथियों ने एकराय करते हुए कहा की बाहों में अपनी न्याय व्यवस्था होगी अपना पुलिस का कप्तान होगा और अपनी अलग ही व्यवस्था होगी जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नौकरियों के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा यदि यह जिला हो जाएगा तो क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से हो पाएगा लेकिन राजा रानी की परंपरा ने क्षेत्र के विकास में बाधा पहुंचा रखी है जिसको सभी साथी मिलजुल के तोड़ पाएंगे यहां घर-घर जाकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसके परिचय बांटना आज से ही शुरु कर दिया गया है आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई योगेश उपाध्याय गोपाल शर्मा रमजान अब्बास रामसेवक ठाकरे तुक मान सिंह विष्णु शर्मा विपिन कुमार उदय राज शिवकुमार शर्मा राजेश वर्मा योगेश यादव राकेश निषाद सरिता दुबे कमलेश दुबे आदि साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l
बाह विधानसभा को जिला घोषित किया जाय , आम आदमी पार्टी आगरा
October 3, 20200

Related Articles
May 5, 20230
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को दी बधाई व शुभकामनाएं
आगरा। लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्साआगरा/04/05/2023/राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी(न. नि.)/जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल जी के कुशल ने
Read More
April 21, 20220
मुसलमानों के खिलाफ़ हिंसा के लिए उकसा रही है आप- शाहनवाज़ आलम
आप आरएसएस के विवेकानंद फाउंडेशन की उपज और केजरीवाल अजीत डोभाल के मुलाजिम
संघ ने कांग्रेस से मुसलमानों को दूर करने के लिए खड़ा किया है आप को, समझ जाएं मुसलमान
लखनऊ । अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रद
Read More
April 28, 20240
बसपा को तगड़ा झटका : जयराम सिंह नें दिया इस्तीफा फिलहाल किसी दल में नहीं जायेंगे
संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। लोक सभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कैडर आधारित नेता जयराम सिंह नें पार्टी से इस्तीफा दे दिये जानें से तगड़ा झटका लगा है। जयराम सिंह जिले की तिंदवारी व
Read More