अन्य

महिला अपराध, गरीबों पर अत्याचार पर पुलिस की ख़ामोशी ? शबाना खंडेलवाल

आगरा , सशक्त सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शबाना खंडेलवाल ने लगातार महिला अपराधों में वृद्धि, गरीबो पर अत्याचार, दबंगों द्वारा ज़मीन व मकानों पर कब्ज़े को अंकुश लगाने के लिए अपनी सेना के साथ एडीजी आगरा कार्यालय के सामने धरना दिया, धरने को सम्बोधित करते हुए शबाना ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या बढ़ रही है गरीब लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं दबंगों द्वारा घरों मकानों पर कब्जे किए जा रहे हैं, पुलिस खामोश है, जसराना का परिवार लगातार 3 महीने से फिरोजाबाद और जसराना पुलिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, कुछ दबंगों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया है. ऐसे ही किरावली का एक परिवार जिनकी बेटी की करीब 45 दिन पूर्व ससुराल जनों ने हत्या कर उसके शव को जला दिया, यह केस रिफाइनरी थाने का है लगातार यह परिवार पुलिस के चक्कर लगा रहा है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ऐसे ही न्यू आगरा थाने का एक मामला है उस लड़की के साथ अवैध संबंध बनाकर लड़के ने उसे धोखा देकर घर से निकाल दिया है इस तरह की अनगिनत समस्याएं हैं जिससे लोग परेशान हैं थानों के चक्कर लगा रहे हैं, एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही बेटियां महिलाएं असुरक्षित है उनका जगह-जगह उत्पीड़न हो रहा है चाहे ससुराल में चाहे अन्य जगहों पर बेटियां मारी जा रही हैं जलाई जा रही हैं इस घटनाक्रम का अंत होना चाहिए महिलाओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए पीड़ित लोगों की रक्षा होनी चाहिए पुलिस हमारी रक्षा के लिए है ,ए डी जी साहब ने हमारी बात एसएसपी फिरोजाबाद से कराई गई एसएसपी साहब ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस पर कार्यवाही होगी, फरह थाने को भी कॉल किया गया है और थाना न्यू आगरा को भी थाना मंटोला को भी अगर इन सब के साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं जल्द परिवार के साथ धरना ही नहीं आमरण अनशन तक करने को तैयार हूं,
धरने में गुड्डू कुरैशी शानू खान सद्दाम खान ,कृष्णा शर्मा अरमान ठाकुर ,शकीला विनीता ममता जासमीन इत्यादि मौजूद रहे