*दिल्ली की तर्ज़ पर फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज चाहते हैं उत्तर प्रदेश के लोग : फ़ैसल लाला*
रामपुर, तहसील स्वार में डॉ. नाज़मा के नेतृत्व मे अनेकों लोगो ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा, प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस मौके पर फ़ैसल लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली बिल, स्कूलों की मनमानी फ़ीस और सरकारी अस्पतालों की बदहाली से लोग परेशान हैं जबकि दिल्ली में आम आदमी की सरकार वहां के लोगो को फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज मुहैय्या कराती है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है कोई भी सड़को पर महफूज़ नही है रेप, हत्याएं और लूटपाट की घटनाओं से उत्तर प्रदेश थर्रा गया है, भाजपा के गुंडों का आतंक चर्म सीमा पर है इससे ज़्यादा शर्म की और क्या बात होगी के उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस में मनीष को दरिंदगी का शिकार बनाने वाले अपराधियों को बचाकर पीड़ित परिवार को ही फ़साने के प्रयास में लगी है उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं इसलिए अब लोग प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल की ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जहाँ महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ख़्याल रखा जाता है।
डॉ. नाज़मा के साथ डॉ. ईश्वर प्रसाद, महावीर सिंह, डॉ. रईस अंसारी, गोपी सागर, मौहम्मद आसिफ, मौहम्मद साबिर, ज़ीशान, शादाब, नज़मा अंसारी, रूबीना, तरंनूम, निशा, मौहम्मद साकिब, तेजज़वार आर्या, सचिन मौर्या आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर महिला ज़िला अध्यक्ष नरगिस खान, SC.ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तपन, ज़िला महासचिव जुल्फेकार तुर्क, ज़िला सचिव इदरीस अंसारी उर्फ पप्पू, विधानसभा उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, ज़िला सचिव अब्दुल वहाब, विधानसभा प्रभारी सतेंद्र मौर्या, शारूख खान, शुमेश गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।