आगरा। भरतीय जनता पार्टी में केंद्रीय मंत्री अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी के 63 वां जन्मदिन के मौकै पर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशफाक सैफी के नेतृत्व में दरगाह अहमद शाह रहमतुल्ला अलैह मदिया कटरा पर चादर पोशी कर फल वितरण के साथ केक काटकर मनाया गया। चादर पोशी के बाद दरगाह पर नकवी साहब की लंबी आयु तरक्की और देश में अमन खुशहाली के लिए दुआएं मांगी l अशफाक सैफी साहब ने उपस्थित लोगों को जनाब नकवी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय ऐसी अजीमो शान शख्सियत के हाथों में है जो कि बहुत संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी हैं। आपके द्वारा मोदी सरकार की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर अल्पसंख्यको के लिए तमाम योजना तैयार की गई तथा उनको पूरी निष्ठा से कार्यवन कराने का कार्य किया आज योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है तथा समाज तरक्की की ओर बढ़ रहा है आपके द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए तमाम ऐसी योजना तैयार की गई जो आज तक किसी भी सरकार द्वारा नहीं चलाई गई, शिक्षा से लेकर अल्पसंख्यकों के जीवन से जुड़े मुद्दों को बड़ी गंभीरता से पूरा कराने का प्रयास किया यहीं कारण है कि आज देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा मुस्लिम विद्यार्थी सफल रहे यह देश में पहला रिकॉर्ड है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, क्षेत्रीय मंत्री कैसर शकूर, मंडल अध्यक्ष डॉ अमित सिंह पटेल मंडल महामंत्री राजेश सूर्यवंशी, महामंत्री जाहिद बार्शी उपाध्यक्ष रईस कुरेशी, कबीर अली, मौलाना नायाब खान, बिलाल उस्मानी, हाजी सूफी शाहिद मियां, डॉक्टर आजाद सहित सैकड़ों मुस्लिम लोग शामिल रहे।।
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के जन्मदिन पर की गई चादरपोशी
October 16, 20200
Related Articles
August 6, 20230
मित्रता का पर्याय है भागवत में सुदामा चरित्र, जिसने जान लिया उसने मित्रता का भाव मान लियाः दिनेश दीक्षित
मित्रता दिवस पर सुदामा चरित्र सुन भाव विभाेर हुए श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुमदिया कटरा स्थित श्री हनुमान मंदिर में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा का समापन
आगरा। हनुमान मंदिर, मदिया कटरा में च
Read More
November 27, 20240
एस एन मीडियल कॉलेज में नेबुलाइजेशन पर वर्कशॉप का आयोजन
आगरा।एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट द्वारा दिनांक 27/11/24 को 1 से 4 बजे तक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नेबुलाइजेशन पर वर्कशॉप तक आयोजित की जा रही है l प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अति हर
Read More
December 21, 20240
प्रमोद श्रीवास्तव व साजिदा सबा को 152 वाँ सृजन सम्मान
लखनऊ। यू पी प्रेसक्लब व उ प्र साहित्य सभा द्वारा आज 152 वें सृजन सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में हुआ। सृजन हिंदी सम्मान वरिष्ठ कवि प्रमोद श्रीवास्तव व सृजन उर्दू सम्मान से शायरा साजिदा सबा
Read More