अपराध

जीआरपी ने किया ऑपरेटिंग प्रसीजर का रिहर्सल 

  आगरा। आगरा कैंट पर जीआरपी की SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर) के अनुरूप यात्रियों के सुरक्षार्थ आपात स्थितियों से कुशलता पूर्वक निपटने जैसे, बम की सूचना आतंकवादी हमला साथ ही धरना प्रदर्शन एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत RPF एवं GRP द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल (दंगा नियंत्रण अभ्यास) किया गया।
दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व अलग-2 पार्टियाँ बनायीं गयीं,जिन्हें विधिवत ब्रीफ़ किया गया। तत्पश्चात सभी को पुनः अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे/प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे मो० मुश्ताक़ एवं कमांडेंट आरपीएफ़ डी०के० पांडा द्वारा डी-ब्रीफ़ किया गया। उन्हें बताया गया कि ऐसी स्थितियों में न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए कैसे कुशलतापूर्वक निपटते हुए यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।जिन कर्मचारियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया था,उनकी दोनों अधिकारियों द्वारा मनोबल बढ़ाते हुए प्रशंसा की गयी। जहाँ कमियाँ मिलीं, उन कमियों को दूर करने हेतु सम्बंधितों को निर्देशित किया गया।