अन्य

सर सैयद अहमद खान के मिशन को सियासी ताक़त बनकर  बचाया जा सकता है डॉ मुहम्मद मतीन खान

 

मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा सर सैयद अहमद खान की जयंती पर एक समारोह आयोजित

लखनऊ,मदरसा अल.इत्तिहाद मॉडल स्कूल बर्फ खाना मुसाहिब गंज  ठाकुर गंज लखनऊ के अमीर हसन हॉल में मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन  के तत्वावधान में सर सैयद अहमद खान की 203 वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अबू बक्र द्वारा कुरान पाक के तिलावत से हुई। नात और मनकबत को मुईद रहबर ने पेश किया। डॉ मुहम्मद मतीन खान ने अध्यक्षता की और गुफरान नसीम ने निजामत की । सामाजिक कार्यकर्ता सैयद बिलाल नूरानी  और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के सदस्य अनवर हबीब अलवी  ने विशेष  अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुएए विशेष अतिथि अनवर हबीब अल्वी ने कहा कि माँ की गोद से लेकर कब्र तक ज्ञान प्राप्त करो  उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए बचपन बुढ़ापा जवानी और उम्र का कोई क़ैद नहीं है। विशिष्ट अतिथि  सामाजिक कार्यकर्ता सैयद बिलाल नूरानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के निर्माण और विकास पर सर सैयद अहमद खान की कड़ी मेहनत और प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार जब वह फिरोजाबाद और आगरा गए तो सर सैयद से लोगों ने  मुलाकात की। श्री बिलाल नूरानी ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अपने खून और जिगर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को सींचा था। और आपने  शिक्षा की ऐसी शमा जलाई जो क़यामत तक जलती रहेगी और लोगों को इससे फायदा होगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ मुहम्मद मतीन खान ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना कर  न केवल भारत का नाम रोशन कियाए बल्कि विश्व के हर कोने में अलीग भाई सेवा कर रहे हैं । डॉ मतीन खान ने कहा कि आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अस्तित्व खतरे में है  इसलिए मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक  शक्ति बनें जिसके बिना हम कुछ नहीं कर सकते। जिस तरह से सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निर्माण किया है वह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर सोहराब खान मंसूर खान क़मर सीता पुरी अफ़नान मंसूरीए मुहम्मद अतीक बाबर मुजीब बबलू रेहान अफ़ज़ाल रशीद हंजला अमानए अबू हसन मो हक़ आदि मौजूद थे। मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन सदस्य   मुहम्मद साद खान ने समाईन का धन्यवाद किया।