अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को संकोच नही करना होगा
कासगंज-सहावर स्थानीय कोतवाली में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने संबोधित करते हुए कहा कि अब पूरे प्रदेश के थानों में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को संकोच नही करना होगा इस लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक थाने में बाकायदा महिला हेल्प डेस्क शुरू करा दिया है माननीय मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित कर सभी जिलों में महिला नोडल ऑफिसर की तैनाती की है।विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने महिला सुरक्षा को देखते हुए 181 नंबर की एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इस पर जिले की कोई भी महिला/लड़की अपने साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, ऐसिड अटैक, रास्ते में छेड़-छाड़, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न जैसा कोई भी अपराध होने पर 181 पर सूचना दे सकती है। 181 महिला हेल्पलाइन पर फोन आते ही तुरंत सरकार की ओर से भेजी गई रैस्क्यू वैन पीड़ित के पास पहुंच जाएगी और सम्बन्धित घटना में पीड़ित महिला/लडकी को सहयोग प्रदान किया जायेगा।विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान द्वारा महिला पुलिस आरक्षी,महिला टीचर,आंगनवाड़ी,सफाई नायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, छेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह परिहार,
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा, चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खां, ने भी महिलाओं को जागरूक करते हुए उनको विस्तार से जानकारी दी गयी।कार्यक्रम का संचालन मिर्जा अज़हर बेग द्वारा किया गया। इस मौके पर दिनकर राव चतुर्वेदी,डॉक्टर प्रवीन कुमार श्रीवास्तव,डॉक्टर पवन कुमार साहू,रसीद अहमद,नोशाद अहमद,सभासद रोशन जहां, पिंकी,रहनाज,खुशनुमा, पिंकी,शालू,रचना,पूजा
रेशु गुप्ता, कुमारी सरिता, मीनाक्षी मिश्रा,
श्रीमती मंजू, सोलंकी,नीलोफर,शगुफ्ता अंसारी,श्री गांधी इंटर कालेज एवं एम ए इस्लामियां इंटर कालेज की छात्राएं महिला पुलिस आरक्षी आंगन बाड़ी कार्यकत्री, सरकारी विद्यालय की अध्यापक,नगर पंचायत की सभी महिला सभासद एवं कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद थीं।