फीरोज़ाबाद,। जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस कमैटी (जुलूस ए मुहम्मदी) के ज़ेरे ऐहतमाम एक प्रेस-कान्फ्रेन्स का आयोजन सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया में किया गया। जिसमें आगामी 30 अक्टूबर दिन जुमा (शुक्रवार) को आयोजित होने वाले प्रमुख त्यौहार बारह रवि उल अव्वल अर्थात् जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होने वाले तमाम प्रोग्रामो व जुलूस को लेकर घोषणा की गई। प्रेस-कान्फ्रेन्स में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस कमैटी (जुलूस ए मुहम्मदी) के नाज़िम (संयोजक) व सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया के मौहतमीम (प्रिंसिपल) मौलाना मुज़फ्फर हुसैन बरकाती साहब, शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली साहब, हजरत मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी साहब, मौलाना असलम नुरी साहब, अन्जुमन बरकाती नूरी के सदर वाजिद अली नूरी साहब, हाजी सलाह उद्दीन साहब व दिलशाद अली राजू साहब मौजूद रहेै।
मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती़ व शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने प्रेस-कान्फ्रेन्स को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए बताया कि ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर घर-घर तमाम तकरीबो (प्रोग्रामो) का एहतमाम (आयोजन) किया जाता है, इसके साथ ही बी.पी.एल ग्राउण्ड के सामने हाई-वे किनारे सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया से परम्परागत रूप से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस का आयोजन किया जाता रहा है, जोकि अपने तयशुदा रास्तो से होता हुआ पुन: सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया पर आकर समाप्त होता है। लेकिन कोविड-19 के मद्देनज़र हुकूमत की जानिब से किसी भी किस्म का जुलूस, सार्वजनिक स्थानो व सड़को पर होने वाले आयोजनो पर रोक लगी हुई है। जिसको देखते हुए हमारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई मंत्रणा के बाद तथा जुलूस कमैटी (जुलूस ए मुहम्मदी) के सभी औहदेदारान व जिम्मेदारान से आपस में बातचीत के बाद तय पाया गया कि शासन के आदेशो के अनुक्रम में ही ईद मिलादुन्नबी के सभी कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि इस साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस (जुलूस ए मुहम्मदी) नही निकाला जायेगा, सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया के अन्दर ही कार्यक्रमो का आयोजन होगा, जोकि प्रात: 09 बजे से शुरू होगा, जिसमें उलमा ए किराम तकरीर करेंगे जिसके बाद सलातो-सलाम होगा और मुल्क की खुशहाली, बेहतरी और तहफ्फुज़ के लिये दुआ की जायेगी और तबर्रूक तक्सीम होगा। साथ ही अपील की जाती है कि सार्वजनीक स्थानो व सड़को पर किसी तरह का प्रोग्राम ना करें। कश्मीरी गेट, रामगढ़, जाटवपुरी, हाजीपुरा, गालिब नगर, कटरा पठानान, नई बस्ती, लेबर कालोनी व अन्य क्षेत्रो के साथ ही गली मुहल्लो से निकलने वाले छोटे-छोटे जुलूस भी ना निकाले जायेें। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस (जुलूस ए मुहम्मदी) का आयोजन सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया से ही वर्षो से परम्परागत रूप से आयोजित होता आ रहा है, जोकि कोविड-19 के चलते इस वर्ष जुलूस ए मुहम्मदी नही निकाला जायेगा। इस सुन्नी मरकज़ मदरसा दारूल उलूम रज़विया मुस्तफविया द्वारा तय जुलूस कमैटी (जुलूस ए मुहम्मदी) के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति, जुलूस कमैटी व किसी तरह का अन्य सुन्नी मरकज़ अधीकृत नही है। लिहाज़ा आवाम भ्रम में ना पड़े और सभी लोग प्रशासनीक व्यवस्था के साथ चलते हुए सरकारी गाइड लाईन पर अमल करे। सभी लोग अपने-अपने घरों, मस्जिदो-मदरसो, खानकाहो, दरगाहो, इमामबाड़ा में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जोश-ओ-खरोश के साथ मिलाद , फात्हा, सलातो-सलाम का आयोजन कर तबर्रूक तक्सीमात करें। तमाम आशिकाने रसूल अपने घरो में खूब रोशनी करें और परचमे मुहम्मदी लगाए।